संजय सिंह की रिपोर्ट
चित्रकूट. बांदा चित्रकूट के वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के पुत्र के नित नए कारनामें आए थे सामने l
सत्ता व रसूख के बल पर लोगों को किया था प्रताड़ित, पीडितों को दबाव में आकर करना पड़ता था समझौता l
अगस्त 2022 में मानिकपुर स्थित पंचावटी ढाबे में घुसकर की थी मारपीट व तोड़फोड़ l
आधी रात को सांसद पुत्र सुनील सिंह पटेल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घुसा था ढाबे में l
पीड़ितों ने दिया था मानिकपुर थाने में शिकायती पत्र, नहीं लिखी गई थी एफ आई आर l
सूत्रों के अनुसार मानिकपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी ने कराया था सुलह समझौता l
सांसद पुत्र के कई कारनामें हुए थे चर्चित, सत्ता और रसूख के बल पर आम जनमानस का शोषण करने वाले सांसद पुत्र के कारनामों का परत दर परत खुलेगा पिटारा l
क्या सांसद पुत्र के ऐसे कारनामों पर परदा डालकर आम जनमानस करेगा समर्थन… या फिर अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सबक सिखाएगी जनता…?
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."