Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 10:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सत्ता के गलियारों से संजय सिंह राणा की विशेष रिपोर्ट…सांसद पुत्र की दबंगई का दंश आज़ भी झेल रही है गरीब जनता…

50 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह की रिपोर्ट

चित्रकूट. बांदा चित्रकूट के वर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के पुत्र के नित नए कारनामें आए थे सामने l

सत्ता व रसूख के बल पर लोगों को किया था प्रताड़ित, पीडितों को दबाव में आकर करना पड़ता था समझौता l

अगस्त 2022 में मानिकपुर स्थित पंचावटी ढाबे में घुसकर की थी मारपीट व तोड़फोड़ l

आधी रात को सांसद पुत्र सुनील सिंह पटेल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घुसा था ढाबे में l

पीड़ितों ने दिया था मानिकपुर थाने में शिकायती पत्र, नहीं लिखी गई थी एफ आई आर l

सूत्रों के अनुसार मानिकपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी ने कराया था सुलह समझौता l

सांसद पुत्र के कई कारनामें हुए थे चर्चित, सत्ता और रसूख के बल पर आम जनमानस का शोषण करने वाले सांसद पुत्र के कारनामों का परत दर परत खुलेगा पिटारा l

क्या सांसद पुत्र के ऐसे कारनामों पर परदा डालकर आम जनमानस करेगा समर्थन… या फिर अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सबक सिखाएगी जनता…?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़