इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। चुनावी बांड योजना का सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा तक खुलासा नहीं करने से नाराज कांग्रेसियों ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में नगर के राघवनगर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश निगम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान रामजी गिरि ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस योजना पर रोक लगाने के बाद 6 मार्च 2024 तक इस योजना के तहत राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त किए गए धन का पूरा व्योरा सार्वजनिक करने का निर्देश था।लेकिन समय बीत जाने के बाद भी इस योजना का खुलासा भाजपा सरकार के दबाब में एसबीआई द्वारा नही किया जा रहा है।
भाजपा दानदाताओं के बारे में जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कारपोरेट घरानों के साथ अपने संबंधों के संभावित जोखिम को लेकर चिंतित है। मोदी सरकार ने एसबीआई पर योजना को सार्वजनिक न करने दबाब डाला है। अब वह 30 जून 2024 तक का समय मांगा है तब तक लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाएगा। हमलोग इस मामले के उजागर के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस योजना के तहत भाजपा को कुल प्राप्त हुए धन का 55 प्रतिशत भाग मिला है।
प्रदर्शन करने वालो में देवरिया संसदीय क्षेत्र कोआर्डिनेटर विजय मिश्र, बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी, राघवेंद्र सिंह राकेश, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी, दीनानाथ भारती, जयदीप त्रिपाठी,विजय शेखर मल्ल रोशन, गोविंद मिश्र, मानवेन्द्र तिवारी, सत्यम पांडेय, धर्मेन्द्र पांडेय, शम्भू नाथ दीक्षित, अवधेश यादव, प्रेमलाल भारती, अशोक कुमार, धर्मवीर भारती, हरिश्चन्द्र सिंह, अंकुर भारती, हर्षित सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."