Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

किसान कर्जदार, युवा बेरोजगार, मजदूर लाचार’,देश लूट रहा मोदी का ‘असली परिवार’… राहुल ने किया पलटवार

13 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ ट्रेंड करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार के ज्यादातर मंत्रियों ने X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। अब बीजेपी के इस कैंपेन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पलटवार किया गया है। 

उन्होंने X के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर कहा, “किसान कर्ज़दार, युवा बेरोज़गार, मज़दूर लाचार! और देश लूट रहा है मोदी का ‘असली परिवार’।”

अजय मिश्रा टेनी हैं बीजेपी का असली परिवार- जयराम रमेश

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है। 

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद अजय मिश्रा टेनी और बृजभूषण शरण सिंह प्रधानमंत्री मोदी का ‘असली परिवार’ हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी सांसदों अजय मिश्रा और बृजभूषण शरण सिंह के X प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘किसानों की हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, यही है मोदी का असली परिवार!’’

‘मोदी का परिवार’ कैंपन?

बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर ‘अपना परिवार’ ना होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के अगले दिन सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरु कर दिया। 

इस कैंपेन के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा।

चेन्नई में पीएम मोदी की रैली में छाया बीजेपी का कैंपेन

चेन्नई में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में ‘हमारा परिवार मोदी का परिवार’ नारा गूंजा। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा, “हम मोदी परिवार से हैं।” 

BJP की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि  पीएम नरेंद्र मोदी अपने “परिवार के सदस्यों” से मिलने के लिए चेन्नई के दौरे पर हैं। अन्नामलाई ने कहा कि देश के सभी 142 करोड़ लोग मोदी परिवार से हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़