अंजनी त्रिपाठी की रिपोर्ट
बिहार में एक रैली के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उनकी तरफ से परिवारवाद पर पीएम मोदी पर तंज कसा गया है। लालू ने कहा है कि पीएम मोदी हर बार परिवारवाद का मुद्दा उठाते रहते हैं, ये क्यों नहीं बताते कि उन्हें क्यों कोई संतान नहीं हुई। लालू के इतना कहते ही रैली में मौजूद समर्थकों ने जोर से तालियां बजाना शुरू कर दिया।
लालू प्रसाद यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मोदी कोई असल हिंदू नहीं है। उनकी माताजी का देहांत हुआ, आखिर उन्होंने क्यों अपने बाल-दाढ़ी नहीं छिलवाई, हिंदू धर्म में तो हर बच्चा ऐसा ही करता है। इसके बाद पूर्व सीएम की तरफ से नीतीश कुमार पर भी बड़ा सियासी हमला किया गया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हमने तो पहले भी नीतीश को कभी गाली नहीं दी, पिछली बार जब वे हमे छोड़कर गए थे, हमने सिर्फ पलटूराम कहा था, इस बार भी पलट गए हैं, गलती हो गई हमसे, तेजस्वी से भी गलती हुई है, नीतीश फिर पीएम मोदी के पैरों में चले गए हैं।
राजद प्रमुख ने आगे बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे। लालू की तरफ से पुराने दिनों को भी याद किया गया और इस बात पर जोर दिया कि पहले कैसे पिछड़ों के साथ बिहार में अन्याय होता था, लेकिन उन्होंने सीएम बनने के बाद हालात बदल दिए थे।
लालू से पहले रैली को अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया था। उनकी तरफ से बीजेपी को हराने का फॉर्मूला बताया गया। अखिलेश ने कहा कि ‘एक तरफ उत्तर प्रदेश ’80 हराओ’ का नारा दे रहा है, वहीं बिहार भी ’40 हराओ’ का नारा लगा रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीटें हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा?… 2024 में ‘संविधान मंथन’ होने जा रहा है। एक तरफ संविधान के रक्षक हैं और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक हैं, संविधान को नष्ट करना चाहते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."