Explore

Search
Close this search box.

Search

9 January 2025 11:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

420 रुपए का ईनाम घोषित किया पुलिस कप्तान ने… . लेकिन ये किसे मिलेगा? पढिए पूरी खबर

43 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस वैसे तो हमेशा ही किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार चर्चा तीन अपराधियों पर घोषित किए गए ईनाम की वजह से है। आजमगढ़ पुलिस ने 3 बदमाशों पर 420 रुपये का इनाम घोषित किया है। इसमें पुलिस ने कहा है कि जो भी इन बदमाशों का सही पता ठिकाना बताएगा, उसे इनाम की राशि नगद मिलेगी। मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का है। जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना है।

दरअसल, आजमगढ़ पुलिस ने जिन बदमाशों पर इनाम घोषित किया है। उनपर 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इन बदमाशों के खिलाफ कोर्ट से जमानती और गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि बार बार समन जारी होने के बावजूद आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। इसके चलते अब कोर्ट के आदेश पर इनके खिलाफ पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही है।

आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामला जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र का है। यहां मधुबन निवासी रुद्रांश राय ने पिछले दिनों एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि पांच लोगों ने जमीन का फर्जी बैनामा करते हुए उनके 63 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन लोग फरार चल रहे हैं।

अब कुर्की की तैयारी कर रही है आजमगढ़ पुलिस

आजमगढ़ एसपी के मुताबिक काफी प्रयास के बाद भी आरोपी जब पुलिस के हाथ नहीं लगे तो कोर्ट से समन जारी हुआ। उनके खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए। वहीं अब उनके खिलाफ इनाम घोषित करते हुए पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक इस वारदात में फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं और इन तीनों पर 420 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। दावा किया जा रहा है कि किसी बदमाश के खिलाफ घोषित होने वाले इनाम की सबसे कम रकम है।

इसमें उन्होंने आरोपियों अब्दुल गफ्फार, अब्दुल सलाम, शहंशाह, अब्दुल, और अंजुम ने मिलकर जमीन का फर्जी बैनामा कराते हुए 63 लाख रुपए हड़प लिए थे। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 504, 506 में पहले से दर्ज मुकदमे में नई धारा 467,468,471 जोड़ते हुए गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपियों पर इनाम घोषित कर उन्हें तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन आरोपियों का पता बताने वाले को यह इनामी राशि नगद दी जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़