Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

दलों में लोकतंत्र को लेकर ये क्या कह डाला बृजभूषण शरण सिंह ने…राजनीतिक महकमे में बढा दिया है हलचल

38 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा। बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह आज एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि दलों में अब लोकतंत्र खत्म हो गया है। जिन दलों के लोग टूट कर वोट किए हैं। यह उन दलों की गलती है। कि वह अपने लोगों को संभाल नहीं पाए। यह आत्मा की आवाज पर वोट निकला है। बीजेपी को लोग पसंद करते हैं। बीजेपी ने राम मंदिर बनवाया इस देश से तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त किया।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि सनातन का विरोध करेंगे। उसके बाद मंदिर- मंदिर जाएंगे। राम जन्मभूमि का ताला खुलवाया शिलान्यास किया और पीछे हट गए। अब विरोध भी करने लगे। प्राण प्रतिष्ठा में आ जाते तो उनका क्या बिगड़ जाता। बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि यह सब प्रधानमंत्री के कार्यशैली का परिणाम है। 

उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में देख लीजिए जहां सुधार ना हुआ हो। उनके दलों के नेता देख रहे हैं। जहाज डूब रही है। वही नहीं प्रांत में जो छोटी-छोटी जहाज हैं। वह भी डूबने लगी है। इसलिए भगदड़ मची है। हर लोग बीजेपी में आना चाहते हैं। अखिलेश यादव के ईडी और सीबीआई वाले बयान पर बचते नजर आए। कहा कि गलत काम होगा तो जांच होगी।

लोकसभा चुनाव से पहले कटीले तारों को हटवाये

दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुये। सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के मुद्दे को उन्होंने प्रमुखता से उठाया।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़के वैसे भी सकरी होती है। किसानों ने इन चक मार्गों पर छोटा जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए कटीले तार लगा रखा है। प्रशासन से कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले चकमार्गों पर लगे इन कटीले तारों को हटवा दें। कहा कि किसानों ने अपने खेतों में कटीले तार का पिलर लगाने के बजाय सड़कों पर लगा दिया है। 

उन्होंने कहा कि लोग अपने खेतों में तार लगाए किसी को ऐतराज नहीं है। इससे तमाम दुर्घटनाएं होती हैं। कहा कि हमारे इलाके में तो गांव गांव की समस्या है। वैसे यह पूरे प्रदेश की समस्या है। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से अनुरोध किया है। इन कटीले तारों को लोकसभा चुनाव से पहले अभिलंब हटवा दें। अगर वह लगाना चाहते हैं तो अपने खेत में लागाये। सड़क पर पिलर गाड़ने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। 

दिशा की बैठक में सड़कों पर सरसों बोए जाने का मुद्दा उठने के सवाल पर कहा कि यह सड़कों पर अतिक्रमण की बात है। सदन से जो बात निकाल कर आई उसके लिए विभाग जिम्मेदार है। किसी भी सड़क पर कहीं पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है कि यदि कोई नया निर्माण कर रहा है तो वह कितनी दूर पर सड़क को छोड़कर निर्माण करें। इसलिए लोग अपने हिसाब से दूरी छोड़कर नवनिर्माण कर रहे हैं। जिससे सड़क अतिक्रमण की चपेट में आ रही हैं। आज मैंने एक उदाहरण दिया। हमने देखा था कि सड़कों पर सरसों बोई गई है। वही बात हमने रख दिया।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पिछले लोकसभा और कुछ इस विधानसभा के चुनाव में योजनाओं के लगे बोर्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो होती है। उन बोर्ड पर प्रशासन ने चुनाव के दौरान चेहरों पर कालिख लगवा दिया था। कायदे से इन्हें कालिख नहीं पोतना चाहिए। पेपर से या फिर कपड़ों से ढक देना चाहिए। शिकायत के बाद भी वह कालिख हट नहीं रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़