संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना भरतकूप एवं एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के तीन अभियुक्तों सहित एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से घटनाक्रम में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर ,एक अदद खोखा कारतूस एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया l
बताते चलें कि दिनांक 18 फरवरी 2024 को रामशरण पुत्र स्व.छोटेलाल निवासी फाटा पुरवा मजरा रसिन थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गई थी कि मेरी भांजी पिंकी सुबह भैंस लगाने के लिए रामबाबू के घर गई तो दरवाजा अंदर से बंद है फोन लगाने पर नहीं उठ रहा है रामबाबू की पत्नी बच्चे सहित रसिन से कंठीपुर गए हुए थे पिंकी के बताने पर मैं और मेरा भतीजा कंचन आए बाहर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे अंदर गए और दरवाजे के सिटकनी खोलकर देखा तो रामबाबू अपने बिस्तर पर लेटा हुआ था बिस्तर पर खून भरा था उसको बंदूक की गोली लगी थी तथा मृत अवस्था में था।
इस सूचना पर थाना भरतकूप में मु.अ.सं. 22/ 2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थानाध्यक्ष भरतकूप व प्रभारी एसओजी को आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में आज दिनांक 27 फ़रवरी 2024 को विवेचना से प्रकाश में आए इलियास खान की तलाश में ग्राम टिकुरी पुरवा के लिए जा रहे थे कि जरिया मुखबिर सूचना मिली कि आप जिस इलियास खान की तलाश में जा रहे हो वह टिकुरी मोड पर वाहन का इंतजार कर रहा है जो कहीं जाने की फिराक में है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है l
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टिकुरी पुरवा मोड़ पर पहुंच सड़क किनारे खड़े इलियास खान को पकड़ लिया, पकड़े हुए व्यक्ति के से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम इलियास खान पुत्र यासीन खान निवासी टिकुरी पुरवा थाना बदौसा जिला बांदा है जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं रामबाबू पटेल की पत्नी सविता पटेल से प्रेम करता हूं करीब 5/ 6 महीने पहले धोखे से मुझसे मेरी और सविता के साथ वाली एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट हो गई थी जिसको ग्राम फाटा पुरवा के लोगों ने देख लिया था तथा रामबाबू को बता दिया था इसी बात को लेकर 5 /6 महीना पहले रामबाबू ने मेरे साथ अपने गांव में हाथापाई कर दी थी जिससे मेरी गांव वालों के सामने बेइज्जती हो गई थी और रामबाबू ने मेरे और सविता से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी थी तभी मैंने ठान लिया था कि अपने और सविता के बीच में रोड़ा बने रामबाबू को किसी न किसी दिन मार डालूंगा फिर अपने दोस्त फैजल पुत्र अमन्ता निवासी टिकुरी व अपने भाई बरकत अली तथा अपने दोस्त ललित किशोर पुत्र फूलचंद पटेल निवासी महुराई अंश दोबरिया जिला बांदा तथा सविता के साथ मिलकर रामबाबू पटेल को मारने की योजना बनाई जिसमें रामबाबू को मारने के लिए ललित किशोर ने एक 315 बोर का देसी तमंचा व दो कारतूस दिए l
दिनांक 17.02.2024 को सविता अपने मायके में थी जहां से हम दोनों की फोन से बात हुई तो उसने मुझे बताया कि आज रात मेरे पति घर पर अकेले हैं यह बात जानने पर मैं और फैजल अपने गांव टिकुरी से चलकर ग्राम फाटा पुरवा आया जहां पर रामबाबू के घर के पीछे से चढ़कर मैं और फैजल छत के रास्ते से घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि रामबाबू बरामदे में तखत पर सो रहा था मेरे द्वारा तमंचे से उसके कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर दिया गया और हम लोग छत के रास्ते कूद कर भाग आए अगले दिन ही मेरा दोस्त फैजल और मैं तमंचा वापस करने ललित किशोर को देने गया था तो उसने लेने से मना कर दिया फिर मैं और फैजल ने पकड़े जाने के दर से उसे तमंचा को फैजल के खेत के पास झाड़ियां में एक कपड़े में लपेटकर पन्नी में रखकर फिर बोरे में लपेटकर जमीन में गाड़ दिया था उसके बाद मेरा दोस्त फैजल बाहर चला गया l
अभियुक्त गणों द्वारा षड्यंत्र रचकर हत्या कारित की गई जिस मुकदमा उपरोक्त में धारा 120 बी भादवि की बढ़ोतरी की गई तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस की बरामदगी के आधार पर अंतर्गत 3/ 25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया l
रामबाबू पटेल की हत्या की साजिश रचने वाली मास्टरमाइंड मृतक की बेवफ़ा पत्नी सविता देवी ही निकली है रामबाबू की मौत की साजिश उसी के द्वारा रची गई थी जो अपने प्रेमी इलियास खान पुत्र यासीन खान निवासी ग्राम टिकुरी पुरवा थाना बदौसा बांदा व उसके साथी ललित किशोर पुत्र फूलचंद पटेल निवासी महुराई अंश दोबरिया जिला बांदा व बरकत अली पुत्र यासीन खान निवासी टिकुरी पुरवा थाना बदौसा बांदा द्वारा की गई थी इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी सतीश यादव व महिला आरक्षी शिखा उटगेरकर शामिल थी वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम एसओजी में मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुशवाहा, मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी ज्ञानेंद्र मिश्रा, आरक्षी आशीष यादव, आरक्षी राघवेंद्र व आरक्षी पवन राजपूत शामिल थे l सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."