Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नहीं पूरी हुई दहेज की मांग, पति ने पत्नी को खिला दिया जहर… ससुराल से भागकर महिला ने ऐसे बचाई जान

49 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अपनी पत्नी को जहर दे दिया। पीड़ित महिला ने किसी तरह से ससुराल से भागकर अपनी जान बचाई। असल में पुलिस ने उसे सही समय पर अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गई। महिला की शिकायत पर ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

गुरूग्राम पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि वहां एक महिला को जबरन जहर देने और दहेज मांगने के आरोप में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जबरन कोई जहरीला पदार्थ दे दिया था। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इसके बाद किसी तरह से वो घर से निकली और एक मंदिर के पास जाकर छिप गई और वहां से पुलिस ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। 

महिला की ओर से थाने में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। पुलिस ने कहा कि शादी के बाद उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसे दहेज की मांग को लेकर लगातार परेशान किया। 

पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद, फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले में सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और फिर कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़