Explore

Search
Close this search box.

Search

14 January 2025 3:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

मंदिरों, मस्जिदों के रास्तों तक सिमट रहे विकास कार्य… गांव की गलियों में गंदगी का अंबार…

41 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत पहाड़ी में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में जमकर धांधली देखने को मिल रही है जहां पर डबल्यू बीएम रोड निर्माण के ऊपर इंटरलॉकिंग का खड़ंजा का निर्माण कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया जा रहा है वहीं चकबंदी निर्माण के ऊपर जल्दबाजी में इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कर दिया गया है l

ग्राम पंचायत पहाड़ी में मेन रोड से करबला तक बनाई गई इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में घोर धांधली देखने को मिली है l
इस इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण के पहले वित्तीय वर्ष 2020/21 में चकबन्ध का निर्माण कराया गया था फिर उसी चकबंध के ऊपर वित्तीय वर्ष 2022-23 में इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कराया गया था जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया था l

इस इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण में घोर अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं इस इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण के साथ-साथ मनरेगा योजना से पुलियों का निर्माण कराया गया था जो बहुत ही मानक विहीन है l

वहीं प्राथमिक विद्यालय के पास से राघवेंद्र के खेत तक बनाए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में खूब फर्जीवाड़ा किया गया है जिसमें डब्ल्यू बीएम रोड के ऊपर खड़ंजा निर्माण कराकर कोरम पूरा कर दिया गया है जिसकी जांच कराई जानी अति आवश्यक है l

सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास को लेकर धनराशि दी जा रही है लेकिन यह धनराशि मंदिरों और मस्जिदों के निर्माण कार्य में खर्च कर दी जा रही है जबकि गांवों के रास्ते कीचड़ युक्त होने के बावजूद इनको नहीं बनवाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों को ऐसे कीचड़ युक्त रास्तों से निकलकर जाना पड़ रहा है l

जिले के पांचों ब्लाकों में ऐसी स्थिति बनी हुई है जहां पर मंदिरों/मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थलों पर विकास कार्यों के नाम पर शासकीय धन का दुरुपयोग किया जा रहा है कई ऐसे स्थलों पर निर्माण कार्य कराए गए हैं जहां पर कोई पूजा अर्चना करने भी नहीं जाता है l

ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्यों के नाम पर ख़ूब लीपापोती की जा रही है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l

अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन कब ग्राम पंचायत पहाड़ी में मनरेगा योजना से कराए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा के निर्माण कार्यों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़