Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अधर में लटका पंचायत भवन निर्माण कार्य, ठेकेदार ने की ख़ूब मनमानी, जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही…

46 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पहाड़ी में नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2020/21में तत्कालीन ग्राम प्रधान ननकी देवी के कार्यकाल में शुरू हुआ था जिसका निर्माण कार्य ठेकेदार अतुल कुमार मिश्रा निवासी देवहटा छीबों रामनगर द्वारा कराया जा रहा था लेकिन निर्माण कार्य के लगभग तीन/ चार वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है जिसके कारण ग्रामीणों को ज़रूरी कागज़ात बनवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं l

वरिष्ठ पत्रकार/सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह राणा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायत भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है l

वरिष्ठ पत्रकार/सामाजिक कार्यकर्ता ने उच्चाधिकारियों को लिखे गए पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत पहाड़ी में अधर में लटका निर्माणाधीन नवीन पंचायत भवन के निर्माण कार्य में न तो खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही ज़िले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है जबकि शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनवाए जाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा पंचायत भवन के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण पंचायत भवन का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से ग्रामीणों को अपने ज़रूरी कागजातों को बनवाने के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़