Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

यातायात व्यवस्था की पोल खोलते डग्गामार वाहन, बिना किसी भय के भर रहे फर्राटा

68 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. ज़िला मुख्यालय सहित अन्य जिला मार्गों में तेज रफ्तार से दौड़ते डग्गामार वाहनों की भरमार है जो शासन के नियमों की अनदेखी करते हुए आवागमन करते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण यह डग्गामार वाहन जिला मुख्यालय के धनुष बाण चौराहे के आस पास व ओवर ब्रिज पर वाहन खड़े करके सवारियां भरते हैं यह डग्गामार वाहन चालक बिना किसी भय के सड़क में वाहन खड़े करके रास्ते को जाम कर देते हैं और सवारियों को ओवर लोड भरकर सफर करते हैं जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं l

वहीं दूसरी ओर बाइक सवार बिना हेलमेट पहने ही ज़िला मुख्यालय की सड़को से दिन रात गुजरते हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती है वहीं नाबालिक बच्चे बाइक व स्कूटी लेकर बिना हेलमेट के फर्राटा भरते हुए नज़र आते हैं l

यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए बड़ी संख्या में यातायात पुलिस कर्मियों, होमगार्डों व पी आर डी जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन यह कर्मचारी ड्यूटी करने के बजाय ज्यादातर समय गप्पेबाजी में गुजारते हुए नज़र आते हैं l

ज़िला मुख्यालय के धनुष बाण चौराहे से डग्गामार वाहन टैंपो व सवारी लोडर ओवर लोड सवारी भरकर चकरेही चौराहे होते हुए पहाड़ी व राजापुर के लिए निकला लेकिन यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए ड्यूटी में तैनात यातायात कर्मियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया वह गप्पेबाजी करते रहे और डग्गामार वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हुए निकल गया l

ज़िला मुख्यालय के शंभू बाबू पेट्रोल पंप तिराहे से मानिकपुर व भौंरी, मऊ के लिए जाने वाले चार पहिया वाहन चालकों द्वारा बीच सड़क में वाहन खड़े करके यातायत व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है वहीं बस स्टैण्ड में टैंपो व कमांडर जैसे वाहनों के कारण अक्सर जाम लग जाता है वहीं कसहाई रोड़ के बलदाऊ गंज में भी ऐसा ही मंजर देखने को मिल रहा है लेकिन इनकी मनमानी पर रोक लगाने वाला कोई नजर नहीं आता है l

यातायात क्षेत्राधिकारी व यातायात प्रभारी द्वारा तेज़ रफ़्तार से भर्राटा भरते चार पहिया वाहनों, टैंपो व बाइक, स्कूटी सवारों व ई रिक्शा चालकों की मनमानी पर सही तरीके से रोक नहीं लगाई जा रही है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना सामने आ रही हैं वहीं दूसरी ओर ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों द्वारा दिन भर गप्पेबाजी में दिन गुजारा जा रहा है लेकिन इनकी मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है l

अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे या फिर यह डग्गामार वाहन चालक अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही तेज़ रफ़्तार से फर्राटा भरते हुए नज़र आयेंगे और यातायात पुलिस कर्मी गप्पेबाजी में मस्त रहेंगे l 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़