इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिले में तैनात दरोगा पर महिला कॉन्स्टेबल से रेप के आरोप में कारवाई की गई है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला कॉन्स्टेबल की तहरीर पर आरोपी दरोगा के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी दरोगा फरार है।
शादी का झांसा देकर दरोगा करता रहा रेप
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर चौकी प्रभारी अंकित सिंह के विरूद्ध आजमगढ़ जिले में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस दौरान दरोगा ने उसका विडियो बना लिया है। वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया है।
दो बार दरोगा ने करवाया गर्भपात
इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल दो बार गर्भवती हुई तो दरोगा ने उसका गर्भपात करवा दिया। शादी के लिए दबाव डालने पर दरोगा ट्रेनिंग पूरी होने की बात कहकर टाल देता था। चौकी इंचार्ज बनने के बाद दरोगा शादी से मुकर गया और मोबाइल से बातचीत करना भी बंद कर दिया।पीड़िता ने कई बार बातचीत का प्रयास किया लेकिन दरोगा ने बातचीत और मिलने से इनकार कर दिया। थक-हारकर पीड़िता ने एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर आपबीती सुनाई और कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
दरोगा अंकित सिंह फरार, मुकदमा दर्ज
एसपी की शुरुआती जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। एसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा अंकित सिंह को सस्पेंड कर दिया और गौरी बाजार थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।गौरी बाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपी दारोगा अंकित सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 376,313,323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."