Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

धर्मनगरी में विभिन्न ट्रेनों के संचालन के लिए भाजपा नेता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

44 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. भारतीय जनता पार्टी के ज़िला सह संयोजक (सहकारिता प्रकोष्ठ) चंद्रमोहन द्विवेदी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर धर्मनगरी चित्रकूट में विभिन्न ट्रेनों के संचालन की मांग की है l

श्री द्विवेदी ने रेल मंत्री को लिखे गए पत्र में बताया कि चित्रकूट धाम भगवान श्रीराम की तपोभूमि है यहां पर भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान लगभग बारह वर्ष तपस्या किए थे चित्रकूट धाम एक बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है चित्रकूट भारतीय हिंदू संस्कृति के तीर्थ एवं पर्यटन स्थल को विशेष महत्व दिया जा रहा है यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं/तीर्थ यात्रियों/पर्यटकों का आवागमन बना रहता है जिनके द्वारा भगवान कामदनाथ के दर्शन/पूजन का कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा की जाती है और श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं l

श्री द्विवेदी ने बताया कि रेल संसाधनों की कमी के चलते श्रद्धालुओं/पर्यटकों को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l

चित्रकूट धाम को अन्य तीर्थ स्थलों तक जोड़ने के लिए निम्न ट्रेनें संचालित की जानी आवश्यक हैं इन ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे l

श्री द्विवेदी ने रेल मंत्री से यह मांग की है कि,
1. जबलपुर से बाया चित्रकूट धाम होते हुए हरिद्वार तक जाने वाली सुपर फ़ास्ट ट्रेन का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

2. भोपाल से बाया चित्रकूट धाम होकर कामाख्या देवी गौहाटी तक राजधानी एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

3. मथुरा से बाया चित्रकूट धाम होकर जगन्नाथपुरी (उड़ीसा) तक शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

4. जबलपुर से बाया चित्रकूट धाम होकर माता वैष्णो देवी (कटरा) तक सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

5. प्रयागराज से बाया चित्रकूट धाम होकर रामेश्वरम तक शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

6. वाराणसी से चित्रकूट धाम होकर उज्जैन तक सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

7. लखनऊ से चित्रकूट धाम होकर हावड़ा तक शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

8. कानपुर से चित्रकूट धाम होकर द्वारकाधीश (गुजरात) तक राजधानी एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाय l

भारतीय जनता पार्टी जिला सह संयोजक (सहकारिता प्रकोष्ठ) चंद्रमोहन द्विवेदी ने रेल मंत्री से इन विभिन्न ट्रेनों के संचालन की मांग की है अगर रेल मंत्री द्वारा इन मांगों पर रुचि दिखाई गई तो चित्रकूट धाम आने व जाने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए विभिन्न समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा वहीं श्री द्विवेदी ने बताया कि चित्रकूट धाम में किसी भी नेता व जनप्रतिनिधि द्वारा धर्मनगरी चित्रकूट में विभिन्न ट्रेनों के संचालन की मांग कभी नहीं की गई है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़