Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘हमारे यहां हलाला करने के तुरंत बाद बेगम वापस कर दी जाती है…’,एक विजीटिंग कार्ड हो रहा है वायरल जिसकी हकीकत चौका देती है

59 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विजिटिंग कार्ड पर नीचे की तरफ मौलाना का पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है। कार्ड में ऊपर की ओर यह भी लिखा है, ‘हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है’। अब यह विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यह मामला अब पुलिस तक भी पहुंच गया है। हालांकि, मौलाना ने इसको लेकर सफाई दी है।

कानपुर के छोटी बजरिया बाबू पुरवा निवासी हाजी अब्दुल वहीद उर्फ हाजी लल्लू को Khatna स्पेश्लिस्ट के नाम से जानाा जाता है। बजरिया बाबू पुरवा इलाके में अब्दुल बच्चों के Khatna करने के लिए मशहूर हैं। लेकिन, हलाला करने से जुड़ा विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने हाजी लल्लू पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे।

मौलाना ने कार्ड को बताया फर्जी

विजिटिंग कार्ड के चर्चाओं में आने के बाद खुद हाजी अब्दुल ने सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने लिखित शिकायत दिखाते हुए कहा कि मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कर दी है। उन्होंने आगे कहा, वायरल हो रहा यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। उनका काम केवल Khatna का है। उन्होंने कहा, “ मैं पूरे कानपुर में मशहूर हूं। किसी ने बदनाम करने के लिए विजिटिंग कार्ड एडिट करके इंटरनेट पर वायरल किया है।

वायरल विजिटिंग कार्ड मामले को लेकर एसीपी ने क्या कहा

वहीं मामले को लेकर बाबू पुरवा के एसीपी अमरनाथ ने कहा कि मौलाना ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। थानेदार ने खुद इस मामले में मौलाना से बात की थी। फोन पर बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए कार्ड एडिट करके वायरल किया है। एसीपी ने कहा, शिकायत मिलते ही जांच की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़