इरफान अली लारी की रिपोर्ट
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा दो दिवसीय है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या 48 लाख से ज्यादा हैं। पहले दिन 17 फरवरी को इसकी परीक्षा हुई है जिसमें कई ‘मुन्नाभाई’ नाम के प्रवेश पत्र दिखे।
इन सब के अलावा कन्नौज जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र दिखा है जो कि काफी वायरल हो रहा है। यह प्रवेश पत्र अपने नाम के कारण चर्चा में है।
दरअसल, ये प्रवेश पत्र सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से है जिसमें एक्ट्रेस की तस्वीर भी लगी हुई है। इस प्रवेश पत्र में सनी लियोनी की दो फोटो भी दिख रही हैं। इस एडमिट कार्ड को देख हर कोई हैरान है और जब इसकी जानकारी अफसरों को दी गई तो वो भी इसको देखकर शॉक्ड हैं।
प्रवेश पत्र के अनुसार परीक्षार्थी को तिर्वा के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में एक्जाम देना था। वहां ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों और कॉलेज को चेकिंग के दौरान जब सनी लियोनी के नाम का प्रवेश पत्र मिला तो वो भी हैरान हो गए। हालांकि, ये किसी की शरारत है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस प्रवेश पत्र के वायरल होने के बाद से यूपी पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यह फर्जी का प्रवेश पत्र है, जो किसी की शरारत का हिस्सा है।
इस प्रवेश पत्र के वायरल होने के बाद से यूपी पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यह फर्जी का प्रवेश पत्र है, जो किसी की शरारत का हिस्सा है।
बताया गया है कि जब कुछ परीक्षार्थियों ने इसके फॉर्म को भरा उस वक्त इन्होंने गलत नाम और फोटो लगा दी जिसके बाद इसको अलग करके फोटो सेक्शन बोर्ड अपलोड कर दिया गया। वो अपनी एक फोटो और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."