Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 12:01 am

मंदिर में लगी एलईडी पर अचानक चलने लगा अश्लील वीडियो तो पढिए कैसा मचा हंगामा

60 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

राजनांदगांव: विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां देर शाम मंदिर की सीढ़ियों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चल गया। वीडियो के चलने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

एलईडी स्क्रीन पर चल रहे अश्लील वीडियो चलने की घटना को कई श्रध्दालुओं ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद पूरा मामला डोंगरगढ़ थाने पहुंचा।

छत्तीसगढ़ की आराध्य माता बमलेश्वरी मंदिर पहाड़ों पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिये श्रद्धालुओं को लगभग ग्यारह सौ सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। सीढ़ियों के किनारे कई जगह मंदिर ट्रस्ट ने एलईडी स्क्रीन लगाई हैं, जिसमें शुक्रवार देर शाम अश्लील वीडियो चलते दिखने से श्रद्धालुओं में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।

कई श्रद्धालु अपने परिवार के साथ एलईडी स्क्रीन के सामने थे और मंदिर परिसर में अश्लील वीडियो चलने से अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। इसके बाद कुछ श्रद्धालुओं ने पूरे मामले के शिकायत डोंगरगढ़ थाने पहुंच कर की।

माता के दर्शन करने आए दुर्ग के रहने वाले वरुण जोशी बताते हैं कि वे डोंगरगढ़ माता मंदिर हमेशा परिवार के साथ आते रहते हैँ। इस बार भी वे डोंगरगढ़ माता के दर्शन को पहुंचे थे, लेकिन जब दर्शन करके उतर रहे थे तब उन्होंने अश्लील वीडियो स्क्रीन पर चलता देखा। उस समय वहां पर सैंकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ महिलाएं भी मौजूद थी। जिसके बाद उन्होंने मंदिर ट्रस्ट समिति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मंदिर ट्रस्ट ने भी थाने में मामले की शिकायत की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."