जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का यूं तो विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के साथ उन्होंने कहा है कि आगे वह एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े रहेंगे। राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने के कदम को एके शर्मा ने सही कदम बताया।
दो दिवसीय दौरे पर मऊ पहुंचे सूबे के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अति उत्साहित नेता हैं और वे अति उत्साह में अक्सर बयानबाजी करते रहते हैं। एक दिन विधान परिषद में उनसे मुलाकात के दौरान यह कहा भी था कि दुश्मनी जमकर करो, लेकिन यह गुंजाइश रहे कि जब दोस्ती हो तो शर्मिंदगी न रहे। साथ ही एके शर्मा ने स्वामी प्रसाद के सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के कदम को भी उचित बताया।
मऊ में सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे एके शर्मा का स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया गया सियासी कटाक्ष सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई राजनीतिक पंडितों का तो यहां तक कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य फिर से भाजपा में शामिल होना चाह रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."