इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बरसीपार मिश्र टोला निवासी भाष्कर मिश्र पुत्र सुधाकर मिश्र के दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंदो कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि भास्कर शुरू से ही होनहार विद्यार्थी रहे हैं। इनके जैसे मेहनती छात्र का बड़े पद पर चयन तो होना ही था। डॉ. मिश्र ने ये साबित कर दिखाया कि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती। प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती।
इनके चयन से इस ग्रामीण क्षेत्र का मान सम्मान पूरे देश में बढ़ा है। इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। सलेमपुर से दसवीं, बारहवीं के बाद स्नातक व परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय व पीएचडी शांति निकेतन कोलकाता से किया।वर्तमान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली में सहायक आचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं।
बधाई देने वालों में कांग्रेस नेता डॉ. धर्मेन्द्र पांडेय, सेंट जेवियर्स के प्रधानाचार्य वीके शुक्ल, जी. एम. एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, गंगेश्वर नाथ तिवारी, चकरवा के पूर्व प्रधानाचार्य नरसिंह तिवारी, हैप्पी शुक्ल, अखिलेश मणि त्रिपाठी, गुलाब यादव, मोहित मिश्र, कपीश मिश्र, संजय तिवारी, भीमशंकर मिश्र, रमेश तिवारी, डा. मोहन पांडेय, गिरिजेश मिश्र, संकटमोचन मिश्र, बदन यादव, पवन उपाध्याय, रमन पांडेय, अमरजीत प्रसाद, बृजेश यादव, प्रभाकर मिश्र, संजय मिश्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."