Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

25 की हसीना और 44 का कारोबारी; सेक्स और लव ट्राएंगल में मर्डर की हैरान करने वाली कहानी

18 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

पुणे का कारोबारी, गुवाहाटी में मर्डर और कातिल पश्चिम बंगाल के कपल। आखिर यह कैसी घटना है, जिसमें तार इतने लंबे जुड़ रहे हैं। दरअसल यह गुवाहाटी के एक फाइव स्टार होटल में मारे गए पुणे के कारोबारी संदीप सुरेश कांबले की हत्या की कहानी है, जिसके खुलासे से हर कोई हैरान है।

सोमवार को कांबले का शव होटल मं पाया गया था और पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बंगाल के एक कपल का इसमें हाथ सामने आया। आगे तफ्तीश में पता चला कि मारे गए कारोबारी का उस लड़की से अफेयर था, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। 

पुलिस के मुताबिक 46 साल का कारोबारी कांबले पुणे के शास्त्रीनगर का रहने वाला था। वह 25 साल की उस लड़की के साथ अवैध संबंध में था, जिसने उसकी हत्या कर दी। कांबले की अंजली शॉ से मुलाकात कोलकाता एयरपोर्ट पर पिछले साल हुई थी। फिर दोनों करीब आए और संबंध भी बने। आरोपी अंजलि शॉ बिहार की है, जबकि उसका साथी विकास कुमार शॉ यूपी का रहने वाला है। दोनों पिछले कई सालों से कोलकाता में रह रहे थे। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बाराह ने बताया, ‘संदीप की एयरपोर्ट पर अंजलि से मुलाकात हुई। फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद दोनों कोलकाता और पुणे में कई बार मिले और होटलों में रहे।’ 

कमिश्नर दिगंत बारा ने कहा कि संदीप ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अंजलि से शादी की मांग की थी। इससे अंजलि ने इनकार कर दिया था। संदीप की एक 13 साल की बेटी भी है। उन्होंने बताया, ‘अंजलि के शादी से इनकार के बाद कारोबारी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उसके परिवार के लोगों से शेयर करनी शुरू कर दीं। ऐसा करते हुए उसने अंजलि के कैरेक्टर पर भी सवाल उठाया। इस तरह वह शादी के लिए दबाव बनाता रहा।’ इससे परेशान अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंत में उसका कत्ल ही कर दिया।

कोलकाता और पुणे से तीनों का ताल्लुक, फिर गुवाहाटी में क्यों मर्डर

पुलिस के मुताबिक अंजलि अपने बॉयफ्रेंड विकास के साथ संदीप से कोलकाता में ही मिलना चाहती थी, लेकिन उसने उसे गुवाहाटी बुलाया। संदीप ने ही अंजलि के लिए टिकट बुक किया और गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक रूम भी बुक किया। लेकिन विकास ने भी अलग से एक रूम बुक कर लिया। पुलिस ने कहा कि अंजलि और विकास संदीप से उन तस्वीरों को डिलीट कराना चाहते थे, जिनके जरिए वह ब्लैकमेल कर रहा था। वे दोनों मिठाई लाए थे, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। 

झड़प के दौरान ही कारोबारी संदीप को चोट लगी, फिर भाग निकले दोनों

पुलिस ने बताया, ‘संदीप ने इस दौरान आधा लड्डू खाया, जिसमें भांग मिली थी। इसके बाद उसे बेचैनी होने लगी और तभी विकास कमरे में आ गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और संदीप को इस दौरान गंभीर चोट लग गई। यह देखते ही विकास भाग निकला और उसने होटल के रिसेप्शन पर संदीप की हालत के बारे में भी बताया।’ पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार को दोपहर ढाई बजे की है और अंजलि एवं विकास को शाम 6:30 पर अरेस्ट कर लिया गया। अंजलि और विकास कामाख्या रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फिर दोनों फ्लाइट से कोलकाता जाना चाहते थे और उससे पहले ही दबोच लिए गए।

लव ट्राएंगल के अलावा ब्लैकमेलिंग भी है एक ऐंगल

शुरुआती तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने बताया है कि यह मामला लव ट्राएंगल का है। इसमें ब्लैकमेलिंग भी ऐंगल है, जिसने संदीप का ही अंत करा दिया। अंजलि ने पुलिस को बताया कि वह संदीप के उत्पीड़न से परेशान थी। इसलिए उसने विकास को साथ लिया और फोटो डिलीट कराने के लिए उससे मिलने पहुंची।

दोनों का कहना है कि हम सिर्फ फोटो डिलीट कराना चाहती थी, लेकिन इसी दौरान झड़प में संदीप को गहरी चोट लग गई। इसके चलते ही उसकी मौत हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़