Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 3:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गाड़ी में चेकिंग के दौरान जब बोडियों में मिले इतने सारे नोट तो पुलिस की भी आंखें फटी रह गई

35 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नकली नोटों के बंडल पुलिस ने पकड़ा है। नकली नोटों के इतने बंडल देखकर पुलिस के बड़े अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। 3 करोड़ से ज्यादा नकली नोट बोरियों में भरकर पिकअप गाड़ी से तस्कर ले जा रहे थे। पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर यह नकली नोट किस काम में इस्तेमाल करने के लिए जा रहा था। नोट तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते इससे पहले ही पुलिस ने नोटों के बंडल को पकड़ कर बड़ी कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले की सरायपाली पुलिस ने रास्ते पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक पिकअप को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। पिकअप में संदिग्ध परिस्थिति में 4 बोरियां मिली। बोरियों को खोलकर देखा गया तो उसमें 500-500 के नकली नोट मिले। 

बताया जा रहा है कि सारंगढ़ निवासी 18 वर्षीय अरूण सिदार सारंगढ़ से सरायपाली होते हुए पिकअप में बोरियों में भरकर नकली नोटों को रायपुर ले जा रहा था। 

पुलिस अरूण सिदार को गिरफ्तार कर सभी नकली नोटों और पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़