Explore

Search

November 1, 2024 9:01 pm

प्रयागराज माघ मेले में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व होंगे सम्मानित

1 Views

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव । श्री आद्य शंकराचार्य धर्म संसद माघममेला परिसर प्रयागराज में आगामी 3 एवं 4 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय ” राष्ट्रीय प्राकृतिक धर्म मंथन शिविर ” में प्रकृति संरक्षण के लिए कार्य करने वाले देश प्रदेश के जाने माने पर्यावरण योद्धाओं को मिलने वाले ” राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान ” के लिए जनपद उन्नाव से पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को उनके उत्कृष्ट पर्यावरण कार्यों हेतु चयन किया गया है । संगम तट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रकृति संरक्षण पर चर्चा होगी और पर्यावरण मित्रों द्वारा अपने कार्यों को साझा किया जायेगा। इस अवसर पर पर्यावरण कारवीरों को सम्मानित किया जायेगा। पर्यावरणसंरक्षण के लिये उल्लेखनीय योगदान दे रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने ” राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान ” के लिए चयनित होकर उन्नाव जिले का नाम रोशन किया है । उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत एवम उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अनूप मिश्रा अपूर्व गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने वाले ” वर्दीधारी मास्टर जी ” और पर्यावरण संरक्षण कार्यों हेतु ” ट्री मैन ” के नाम से अत्यंत लोकप्रिय हैं , वे लगभग 25 वर्षों से सामाजिक कार्यों में जुटे हैं ।

पुलिस ड्यूटी के दायित्व को बाखूबी निभाने के साथ साथ सराहनीय सामाजिक सेवा कार्यों के जरिये समाज में खाकी का मान सम्मान बढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस ओ. पी. सिंह द्वारा प्रद्दत प्रशंसा चिन्ह सिल्वर मेडल तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक पी .ए .सी . मुख्यालय विनोद कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया था । इसके अलावा ट्री मैन, पर्यावरण प्रहरी , ग्रीन वारियर्स, महात्मा गांधी सेवा रत्न , सोशल ब्रेवरी , यू पी रत्न , राष्ट्रीय शौर्य सम्मान , भारत गौरव , नेशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड के साथ ही कई अवॉर्ड से उन्हें नवाजा जा चुका है । अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा जगह जगह पर्यावरण चौपाल लगा कर लोगों को प्रेरित करके एक लाख से अधिक पौधों को लगाकर उन्हें विराट रूप दिया गया है। बरगद बचाओ अभियान के तहत 200 से अधिक बरगद लगाए गए हैं , पर्यावरण से जुड़े सरोकार हेतु कॉलेज और मोहल्ले में ” ग्रीन आर्मी और क्लीन आर्मी ” का गठन किया जाता है ताकि आसपास के वातावरण और परिवेश को सुंदर स्वच्छ और हरा-भरा बनाया जाए। पिछले 20 वर्षों से रक्षाबंधन के पर्व पर पेड़ पौधों को पर्यावरण राखी बांधकर अनूप लोगों को वृक्ष सुरक्षा जन सुरक्षा का संदेश देते आ रहे हैं , जनपद उन्नाव में तैनाती के बाद जनपद को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा ” ग्रीन उन्नाव क्लीन उन्नाव ” मुहिम चलाई जा रही है। अनूप मिश्रा अपूर्व का मानना है कि पेड़ पौधों की रक्षा में ही हमारी रक्षा है क्योंकि हम सभी अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ पौधों पर निर्भर है । पेड़ पौधों में परमात्मा का अंश है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधों को लगाने और उनकी रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए । गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भी अनूप मिश्रा द स्ट्रीट क्लासेस चलाते हैं जिनमें बच्चों को निःशुल्क पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है और इन बच्चों को कॉपी , किताब , पेन पेंसिल , स्लेट , कलर्स , स्कूल बैग्स आदि शिक्षण सामग्री पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपने वेतन के पैसों से उपलब्ध करवाते हैं।”

राइट टू एजुकेशन ” के तहत प्रशासन के सहयोग से उन्होंने अभी तक 10000 से अधिक बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाया है । बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत वे अभावग्रस्त परिवार की 5 बेटियों की शिक्षा का खर्च अपने वेतन से उठाते हैं। ट्रीमैन के नाम से मशहूर अनूप मिश्रा द्वारा एक लाख से अधिक पौधे लगाने और सेल्फी विद झोला अभियान के तहत एक लाख से अधिक लोगों को कपड़े या जूट से बने थैलों को उपयोग में लाने के प्रति जागरूक करने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है । वे लोगों को विवाह, जन्मदिवस आदि अवसर उपहार में पौधा भेंट करते हैं।

प्रयागराज के माघ मेले में पर्यावरणविद डा धर्मेंद्र कुमार ( संयोजक पीपल नीम तुलसी अभियान ) के संयोजन में पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश प्रदेश की जानी मानी हस्तियों के साथ जनपद उन्नाव के पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को भी सम्मानित किया जाएगा ।

सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय और समाज सेवक शिवम तिवारी आजाद ने सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को मिलने वाले सम्मान के लिए बधाई दी और उनके पर्यावरण व सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."