Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

चाय पे बजट… पढिए लोगों ने चाय पीते पीते कितनी बड़ी सोच जाहिर कर दी

16 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्बारा पेश किये गए अन्तरिम बजट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित चाय की दुकान पर चाय पर बजट चर्चा किया।

चर्चा में पूर्व जिलामहामंत्री निशिरंजन तिवारी ने कहा कि आज का बजट देश को जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार होगा और विश्व मे भारत का डंका बजेगा।पूर्व जिलामंत्री सी.पी.सिंह सैंथवार ने कहा कि आज का पेश बजट सर्वोन्मुखी बजट है।इस बजट में सभी क्षेत्रों का बराबर ध्यान रखा गया है। भगवान चौराहा निवासी सूरज पटेल ने चर्चा में कहा कि यह बजट पिछड़ो,शोषितों,वंचितों के विकास को समर्पित बजट है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने किसानों के हित वाला बजट बताया तो बौरडीह निवासी धनुषधारी मणि ने हर वर्ग का सम्मान और सबका ध्यान रखने वाला बजट बताया।

उमानगर निवासी अम्बिकेश पाण्डेय और भाटपाररानी निवासी शैलेश कुशवाहा ने चर्चा में कहा कि बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा। केन्द्र सरकार का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।

इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है तो रोहुआर निवासी रामदास मिश्रा तथा लक्ष्मीपुर निवासी राजन यादव ने बजट को रिफार्म,परफ़ॉर्म और ट्रांसफ़ॉर्म वाला तथा सबको काम,सबको सम्मान देने वाला बताया तो पथरदेवा निवासी रंजय राय और बरियारपुर निवासी संदेश शर्मा ने ग़रीबों के लिए समर्पित विकसित भारत की गारंटी वाला स्वागत योग्य बजट बताया। चर्चा में हरीश त्रिपाठी, रत्नेश्वर गर्ग, नवीन तिवारी, अभिजीत भी रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़