इरफान अली लारी की रिपोर्ट
यूपी के बुलंदशहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कुर्सी की वजह से एक शादी टूट गई। इसके बाद बारातियों और घरातियों में जमकर बवाल गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। यह मामला औरंगबाद का है।
दरअसल, बुलंदशहर में एक बारात आई, जिसमें बारातियों ने नाच गाना कर खाना खाया। इसके बाद मौलवी ने निकाह पढ़कर शादी भी करा दी। लेकिन मामले में ट्विस्ट रात करीब साढ़े दस बजे आया, जब मैरिज होम में दूल्हे की दादी को एक युवक कुर्सी छोड़ने को कहने लगा। इस बात की जानकारी दूल्हे और उसके भाई तक पहुंची।
भरी महफिल में दूल्हे ने दुल्हन को दी धमकी
इतना सुनकर दोनों गुस्से से भड़क गए और दुल्हन पक्ष को गाली देने लगे। दुल्हन पक्ष ने काफी देर तक दूल्हे और उसके भाई को समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद दूल्हा नहीं माना और सबके बीच दुल्हन को धमकी दे डाला। मामले को बढ़ता देख दुल्हन ने बारातियों के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया, जिससे बारात में खलबली मच गई।
दूल्हे पक्ष ने दिए 5 लाख रुपए
सिर्फ इतना ही नहीं, दुल्हन पक्ष ने निकाह में हुए खर्चे की मांग को लेकर सभी बारातियों को बंधक बना लिया। कोई बाराती बाहर ना जा पाए इसलिए मैरिज होम के मेन गेट को बंद कर दिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलने पर पर पूर्व चेयरमैन अख्तर मेवाती मौके पर पहुंचे और दूल्हे पक्ष से खर्चे के पांच लाख रुपए की मांग की।
काफी मशक्कत ने बाद दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष को 5 लाख रुपए लौटाए और फिर बारातियों को जाने दिया गया। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस थाने में अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं आई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."