जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
बलिया। चोरी के घटना के बारे में थाना पर जानकारी लेने पहुंची मां बेटी सिपाही से मारपीट कर बैठी। ऐसे में वह चोरी की घटना का पर्दाफाश के जानकारी के बजाय मारपीट के मामले में गिरफ्तार हो गई।
रसड़ा कोतवाली परिसर स्थित महिला हेल्प डेस्क में महिला सिपाही के साथ उलझी मां-बेटी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई महिला सिपाही सुषमा की तहरीर पर की है।
पहाड़पुर निवासी माया यादव अपनी बेटी शिवानी के साथ उनके यहां पूर्व में घटित चोरी की घटना के पर्दाफाश करने से संबंधित जानकारी लेने के लिए महिला हेल्प डेस्क पर पहुंची थी।
आरोप है कि इसी बीच महिला सिपाही सुषमा से बात-बात में ही मां-बेटी उलझ गई। दोनों ने महिला सिपाही से मारपीट कर दी।
अपने आस पास की खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फालो करें –
Follow the समाचार दर्पण 24 channel on WhatsApp:
वहीं महिला हेल्प डेस्क संबंधित रजिस्टर को फाड़ने की कोशिश की। हो हल्ला की आवाज सुनकर पहुंचे सिपाहियों ने बीच-बचाव किया।
रसड़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित मां माया यादव व बेटी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."