Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 2:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

55 की चाय 65 का टोस्ट, आयोध्या के “शबरी रसोई” की रेटलिस्ट पढकर चौंक रहे सब लोग… 

17 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

अयोध्या: अयोध्या में प्रभु विराज गए हैं। इसके साथ ही राम के नाम पर लूट भी चालू हो गई है।

यहां बनकर तैयार हुए मल्टिलेवल पार्किंग में एक रेस्टोरेंट में खाने की चीजों के दाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यहां चाय 55 रुपये की और टोस्ट 65 रुपये कीमत पर बिक रही है। हालांकि अयोध्या प्रशासन की तरफ से फौरन संज्ञान लेते हुए सही कीमत जारी करने का निर्देश दिया है।

मल्टीलेवल पार्किंग में चल रहे शबरी रसोई में 2 चाय और 2 टोस्ट का 240 रुपये वसूलने का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने अरुंधति भवन में चल रहे रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस कर जवाब मांगा है।

एडीए उपाध्यक्ष की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि वायरल मैसेज में रेट सामान्य रेट से बहुत ज्यादा हैं। इससे एडीए की छवि धूमिल हुई है। इसमें औचित्यपूर्ण रेट जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर कार्यालय को जानकारी देने की बात कही है।

हालांकि शबरी रसोई के मैनेजर सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि रेट उनकी सुविधा के अनुसार हैं, जो भी नोटिस आएगा उसका जवाब दे दिया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़