जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ। नगर क्षेत्र के सारहु पुलिस चौकी के पास स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी किए गए मोबाइल के साथ दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिस तरीके से पुलिस चौकी के बगल में चोरी को लेकर के पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे थे ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र तीन दिन के अंदर ही चोरी का खुलासा कर दिया।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि सारहु पुलिस चौकी के बगल में हुई चोरी पुलिस के लिए चुनौती थी। जिसको देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाई और कोतवाली पुलिस ने मात्र तीन दिन के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथी उनके पास से पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। वहीं सीओ सिटी ने कहा कि दुकान के ऊपर लगे टीन सेड को हटा करके कर मोबाइल की दुकान के अंदर प्रवेश किए थे और वहीं से पांच मोबाइल चोरी किए थे। गिरफ्तार चोर में से एक कुछ दिन पहले मोबाइल खरीदने इस दुकान में गया था उसी दौरान दुकान की रेकी किया था।
इसके साथ ही सीओ ने कहा कि मेरा व्यापारियों से अनुरोध है कि वह अपने दुकान में सामानों को सुरक्षित और मजबूत बॉक्स में रखे। साथी दुकान का लाकर भी मजबूती के साथ रखें ताकि चोरी होने की संभावनाएं कम हो. वही पुलिस भी और भी नगर में सक्रियता बढ़ा दी है।
सीओ सिटी ने बताया कि रेलवे फाटक बाल निकेतन तिराहा थाना कोतवाली नगर मऊ से 2 मोबाइल चोरों को अमन पाण्डेय उर्फ चभोकन पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी बुढ़ावे थाना सरायलखन्सी और सुनील पुत्र विनोद निवासी कांशीराम आवास भुजौटी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."