Explore

Search

November 1, 2024 9:00 pm

सामने कोई भी हो, खिलेगा कमल ही…साक्षी महाराज ने I.N.D.I.A को लेकर और क्या कहा? 

1 Views

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव: बीजेपी नेता और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को उन्नाव पहुंचे और साक्षी महाराज के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। 

मीडिया से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा, देश में एक माहौल बना हुआ है कि अबकी बार 400 पार। इसी की वजह से आज ही कई फैसले हुए है, जो एनडीए को मजबूत करेंगे और हमारी सीटें बढ़ेंगी। 

बिहार के घटनाक्रम में साक्षी महाराज ने कहा कि नीतीश कुमार को तो टूटकर आना ही था, उनके जैसा ईमानदार इंसान भ्रष्टाचारियों के साथ अब तक हैं, इसकी हमें चिंता हो रही थी।

कानपुर लखनऊ हाईवे पर रविवार को साक्षी महाराज के लोकसभा चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन होना था, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना थे। 

कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हम नीतीश कुमार के इस कदम का स्वागत करते हैं। जैसा मैं कह रहा हूं, उनके इस कदम से निश्चित रूप से एनडीए की सीटें बढ़ेगी। नीतीश कुमार की पहले एनडीए से दूरी और फिर नजदीकी पर कहा कि राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते हैं। देखिए नीतीश कुमार जी ने आज एनडीए का दामन थामा है और हम इसका स्वागत करते हैं।

बीजेपी चुनाव को लेकर हमेशा तैयार रहती है

सुरेश खन्ना ने कहा की बीजेपी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है। यहां एक चुनाव समाप्त होने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है। हमारी कैडर बेस पार्टी है और सभी कार्यकर्ता है। पूरे मन वचन और कर्म से इस बात के लिए तैयार हैं कि कोई भी सामने हो कमल का फूल खिलेगा। 

आज पूरे देश में जो माहौल बना है कि एक बार फिर से मोदी सरकार, मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है यह पूरे देश की मन की बात है।

एनडीए जीतेगा सभी सीटें

यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच सीट बटवारें पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा कांग्रेस को कितनी सीटें देता है। इसका कोई फर्क नहीं पड़ता, जिस दिन काउंटिंग होगी, उस दिन देख लीजिएगा, इन्हें ढूंढना पड़ेगा कि कौन जीता है। यूपी की पूरी की पूरी सीटें एनडीए जीतेगा, निश्चित रूप से इसमें कोई शक नहीं है।

इंडिया गठबंधन में कुछ बचा नहीं है

साक्षी महाराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने के बाद उसमें कुछ बचा नहीं है। हम यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली समेत सभी जगहों पर हम जीत रहे हैं। 

राम मंदिर बनने के बाद दक्षिण भारत में भी हम चुनाव जीत रहें हैं। साक्षी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इंडिया गठबंधन तार-तार होगा। नीतीश कुमार गठबंधन छोड़ेंगे और वह एनडीए में शामिल होंगे।

राजनीतिक जमीन बचाने के पड़े लाले

साक्षी महाराज ने कहा कि 22 जनवरी के बाद ओवैसी को राजनीतिक जमीन बचाने के लाले पड़ गए है। अपनी जमीन बचाने के लिए ऊल जलूल बातें कर रहे हैं। साक्षी महराज ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा मंदिर थे और इन्हें तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। हमें यह तीनों के तीनों स्थान हमें चाहिए, ये हम पहले से कह रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."