आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक। मुख्य बस स्टैंड पर नाले के पास केबिन रखने की बात को लेकर हुए विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया।
नगर पालिका सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के 12 जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक मनोनीत पार्षद भी शामिल है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका की बस स्टैंड स्थित नैनवां मार्ग पर नाले के पास जगह है, जिस पर गत कई वर्षों से शफी मोहम्मद वहां लकड़ी की केबिन डालकर पंक्चर निकालने का काम करता आया है। लेकिन उसकी केबिन अभी वर्तमान में गल गई।
इस पर वहां मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उसके पास ही मिट्टी डालकर दूसरी नई केबिन बनाकर रखने की स्थिति में आ गए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद गत दो-तीन दिनों से चला आ रहा था। मंगलवार दोपहर नगर पालिका सहित पुलिस सहायक उप निरीक्षक रतनलाल एवं अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने मौका स्थिति पर पहुंचकर जो नई केबिन रखने की स्थिति थी उसको जब्त कर जगह को साफ करवा दिया। विवाद में उलझ रहे एक ही समुदाय के दो पक्षों में 12 जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
इनको किया गिरफ्तार
गिरफ्तार होने वालों में मनोनीत पार्षद अनीस अहमद पुत्र जमील अहमद, ईद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी उनियारा, सद्दाम पुत्र इशाक निवासी नैनवां, गोल मोहम्मद पुत्र शकील तेली निवासी समरावता, मोहम्मद रफीक पुत्र बशीर मोहम्मद अख्तर, हुसैन पुत्र नानू खां निवासी नैनवां, बशीर मोहम्मद पुत्र सुकमा खां निवासी समरावता, महबूब तेली पुत्र बशीर मोहम्मद निवासी नैनवां, असीम मोहम्मद पुत्र बशीर मोहम्मद निवासी नैनवां, उमरद्दीन पुत्र कमरुद्दीन नैनवां, शफी पुत्र सुबराती निवासी उनियारा, रशीद मोहम्मद पुत्र बशीर मोहम्मद निवासी नैनवां को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."