Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कंबल वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन

21 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज।  22 जनवरी को जहाँ अयोध्या नगरी में भव्य मंदिर में राम लला विराजने को लेकर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जोर शोर से हो रहा था तो वहीं दूसरी तरफ देश – प्रदेश भी में भी हर्षोल्लास के साथ गांव-गांव, नगर – नगर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था।

इसी क्रम में प्रयागराज कनिगड़ा मेजा में डॉ चंद्र मोहन सिंह द्वारा जरूरतमंदो को कंबल वितरण एवं साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र उर्फ़ रज्जू भैया रहे।

कार्यक्रम में आये हुए सैकड़ों जरूरतमंदो को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के हांथों कंबल वितरित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों एवं अधिवक्ता बंधुओं को श्री राम चरित मानस की प्रतियां व अंगवस्त्र प्रदान कर के सम्मानित किया।

वर्तमान मंत्री दिनेश चंद्र पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, कृष्ण बिहारी तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार मिश्र, नीरज त्रिपाठी एडवोकेट, डॉ अनिल राय एडवोकेट, राजेन्द्र यादव एडवोकेट, ज्ञान प्रकाश राय एडवोकेट, पंकज प्रधान एडवोकेट, शशिकांत मिश्र नीरज एडवोकेट, विकाश शर्मा एडवोकेट, अवध नारायण शुक्ल एडवोकेट, एस पी मिश्रा एडवोकेट, आनंद पाण्डेय एडवोकेट, ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट, विनोद सिंह एडवोकेट राकेश कुमार एडवोकेट, अजीत कुमार एडवोकेट, सुभाष कुमार एडवोकेट को सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथि ने डॉ चंद्र मोहन सिंह सदस्य भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

डॉ अनिल राय ने राम चरित मानस के कुछ अंश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक मुक्तेश मोहन सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

इस मौके पर समाजसेवी पूर्व प्रधान संतलाल सिंह ने अतिथियों का आभार प्रगट किया।

कार्यक्रम में नारायण ग्रुप के चेयरमैन एवं समाज सेवी एस के मिश्रा,ओम प्रकाश राय,नवीन राय,दिनेश कुमार पाठक,मंटू सिंह,अरविंद गौतम,राम हिन्द मिश्र,अनूप तिवारी,सुशील सिंह,रोहित शुक्ला,विनय निगम श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा,आशीष शुक्ला, सुजीत जैसवाल, राजेन्द्र सिंह, पूरण चंद्र त्रिपाठी, विनय कुमार अंशू , सत्येंद्र कुमार, सचिन कुमार,शुभम सिंह,रमन कुमार आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़