चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रस्तुति देने के लिए भोपाल से बाबा वटेश्वर कीर्तन समिति डमरू दल पहुंचा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान यह दल प्रस्तुति देगा। इसके पहले शनिवार को दल के युवा कलाकारों ने अयोध्या के नागेश्वर मंदिर के रामघाट पर प्रस्तुति दी, जिसे देखकर मौजूद दर्शक भाव विभोर हो गए। यह प्रस्तुति लगभग ढाई घंटे तक चली। इस दौरान हिमालय से लाई गई श्रृंगी, डमरू, मृदंग, ढोल, झांझ, घुंघरू सहित अनेक वाद्य यंत्रों के साथ युवाओं ने प्रस्तुति दी कड़ाके की सर्दी के बीच।
111 युवा है शामिल
इस दल में शहर के 111 युवा शामिल हैं। इसमें से अधिकांश युवा डॉक्टरी, इंजीनियङ्क्षरग आदि कर रहे हैं। इस दल का प्रतिनिधित्व अर्जुन सोनी कर रहे हैं। इसी प्रकार दल में राकेश सोनी, शुभम सोनी सहित अन्य युवा शामिल है।
22 को निकालेंगे पुष्पक विमान की झांकी
भोपाल से गया यह डमरू दल 22 जनवरी को अपनी मुख्य प्रस्तुति देगा। समिति के सदस्य पुष्पक विमान की झांकी भी बनाकर ले गए हैं। 22 को सुबह यह झांकी निकाली जाएगी। सदस्य प्रस्तुति देंगे।
अयोध्या का नजारा अद्भुत, उत्साह, उमंग और भक्ति के साथ चारों ओर राम की गूंज
पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी हुई है। चारों ओर राम की गूंज है। कड़ाके की सर्दी है, लेकिन रामभक्तों का उत्साह कम नहीं है। चाहे हनुमानगढ़ी हो या दशरथ महल, जानकी महल हो अथवा नयाघाट, झुनकी घाट सहित सभी घाटों पर लोगों की भारी भीड़ लगी है और रामलला के जयकारे गूंज रहे हैं। अयोध्या की सड़कों से लेकर सकरी गलियों तक लोगों की रेलमपेल है। लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं और पूरी रात तैयारियों का दौर चल रहा है। यह कहना है भोपाल से अयोध्या गए साधु संतों का। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल से 7 साधु संत अपने समर्थकों के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."