Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

शख्स ने तबले और हार्मोनियम पर गाई अंग्रेजी कविता, लोगों ने लिए मज़े, बोले- इतिहास रच दिया भाई! वीडियो ?

56 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

इंटरनेट पर टैलेंट से भरे वीडियो की भरमार है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज में हमको ऐसी-ऐसी चीजें और लोगों के ऐसे-ऐसे टैलेंट देखने को मिल जाते हैं। जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते। 

फिर चाहे वो बच्चों का टैलेंट हो या फिर बड़ों का। और आजकल तो लोग नए-नए टैलेंट खुद ही इजात कर रहे हैं, ताकि वो पॉप्युलर हो सकें। ऐसे में जिसे देखिए कुछ न कुछ नया करने में लगा हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जिसमें शख्स ने अनोखा टैलेंट दिखाया है। 

बचपन में हम सभी ने अंग्रेजी में एक कविता जॉनी जॉनी यस पापा (Johny Johny Yes Papa) तो पढ़ी ही है। क्लास के हर बच्चे को ये कविता मुंह जुबानी रटी होती थी। और बच्चे इस कविता को खेलते-कूदते गुनगुनाते रहते थे। आज भी बच्चे इस कविता को उसी चाव से पढ़ते हैं। लेकिन, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स ने इस अंग्रेजी कविता को जिस तरह से गाया है, वो देख हर कोई हैरान हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 5 लोगों एक ग्रुप में बैठे हैं। एक शख्स बीच बैठा गा रहा है और उसके अगल-बगल बैठे लोग हार्मोनियम और तबला बजा रहे हैं। 

अब वीडियो को सुनिए, तो देखेंगे कि शख्स बच्चों की अंग्रेजी कविता जॉनी जॉनी यस पापा को बिलकुल शास्त्रीय संगीत के अंदाज़ में गा रहा है। आगे वीडियो में आप देखिए शख्स कैसे मुश्किल-मुश्किल सुर ताल लगाकर कविता को गा रहा है। 

इस वीडियो को देख लोग काफी हैरान हैं और बहुत से लोग मज़े भी ले रहे हैं। वीडियो को एक्स पर @MANJULtoons नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दो हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। लोग वीडियो की तारीफ भी कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 

एक यूजर ने लिखा- इतिहास रच दिया भाई, दूसरे ने लिखा- इसे सुनकर मैं तो ओरिजिनल कनिता भूल ही गया। तीसरे ने लिखा- इसका तो कोई जवाब ही नहीं। इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइएबताइए। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़