Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चीनी मिल में भयंकर धमाके ने ले ली तीन मजदूरों की जान ; इलाके में मचा कोहराम

49 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले की जवाहरपुर चीनी मिल में आज दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। मिल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया जा रहा है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे पर संज्ञान लेते हुए डीएम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। साथ ही घायलों का उचित इलाज कराने के लिए कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शाम चार बजे के करीब रामकोट के जवाहरपुर चीनी मिल में धमाका हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब स्टीम टैंक में सफाई हो रही थी। स्टीम टैंक फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 से ज्यादा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। वहीं, दो मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चीनी मिल अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद मिल अधिकारी मजदूरों की मदद की बजाय फरार हो गए। इसकी वजह से कर्मचारी गुस्सा हो गए हैं और मिल के बाहर हंगामा कर रहे हैं। मकोट थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़