Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी लग्जरी कार, पुलिस ने रुकवाकर खुलवाया दरवाजा तो चौंधिया गईं आंखें

44 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

महासमुंद, पुलिस ने सोने से भरी कार को पकड़ा है। कार में करोड़ों रुपए के सोने के बिस्किट को भी बरामद किया है। आरोपी कार में भरकर सोने की बिस्कुट की तस्करी कर रहे थे। जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 5 करोड़ रुपए है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया है।

महासमुंद जिले के अंतर राज्य चेक पोस्ट रहती खोल के पास पुलिस ने दो लग्जरी कारों को पकड़ा है। कार में 7 किलो से ज्यादा के सोने के बिस्कुट और पत्ती बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है।

यह तस्कर लग्जरी गाड़ियों में सोने की खेत को लेकर खड़कपुर कोलकाता हाईवे से होकर पुणे जा रहे थे। दो अलग-अलग गाड़ियों में तस्कर गाड़ी की पिछली सीट पर सोनी को छुपा कर इसकी तस्करी कर रहे थे। हाईवे में पुलिस ने इन गाड़ियों की चेकिंग के दौरान गाड़ी से लगभग साढे चार करोड रुपए का सोना पकड़ा है। पुलिस ने जब्त किए गए सोने को डी आर ए को सौंप दिया है।

तस्करों की गाड़ियों की तलाशी करने के दौरान गाड़ियों से 4 अलग– अलग पैकेटों में सोने की बिस्किट और पत्तियां मिली हैं। गाड़ी की पीछे की सीट से एक पैकेट से 20 नग सोने के बिस्किट, जिसका वजन 2.482 किलो, दूसरे पैकेट से 19 नग सोने के बिस्कुट जिनका वजन 2.411 किलो, तीसरे पैकेट से 11 नग सोने की पत्ती जिनका वजन 1.279 किलो और चौथे पैकेट से 1.279 किलो सोने की पत्ती मिली। तस्करों से जब्त किए गए सोने के बिस्कुट और पत्ती का कुल वजन 7.451 किलो है। आरोपियों के पास सोने का मालिक होने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़