सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। ग्राम लखराम में जनजागरण प्रभात फेरी समिति द्वारा खारंग नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन हुआ जिसमें खारंग नदी को सेज सागर मान नदी के बीच में भगवान विष्णु, लक्ष्मी, एवम ब्रम्हा जी की जीवंत झांकी का मनोरम दृश्य प्रदर्शित किया गया।
भव्य झांकी देखने एवम आरती में सम्मिलित होने के लिये लखराम और आस पास के गावों के माताएं बहनों एवम पुरुषो की भीड़ रही।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने जन जागरण प्रभात फेरी समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
सभी ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा और मुख्य अतिथि के द्वारा स्वागत किया गया और गंगा आरती किया गया।
गंगा आरती और श्री राम जी की आरती को देखकर सभी लोग बहुत खुशी और उमंग नजर आईl गंगा आरती के माध्यम से सभी लोग को अपने नदी तालाब को साफ करने का आग्रह किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."