संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। समाज के चौथे स्तंभ के रूप में पहचान रखने वाले पत्रकार साथियों का बड़ी संख्या में उत्पीड़न किया जा रहा है जहां पर सरकारी, गैर सरकारी, राजनीतिक व दबंग व रसूखदार लोगों व कुछ सफेदपोश नेताओं व प्रभावशाली लोगों के विरुद्ध खबरें प्रकाशित करना भारी पड़ जाता है जहां पर यह रसूखदार व दबंग लोग पुलिस प्रशासन के लोगों से मिलीभगत कर गलत मुकदमों में फर्जी तरीके से फंसा देते हैं जिनकी सहायता करने वाला कोई नहीं होता है l
पत्रकारों के साथ हो भेदभाव पूर्ण रवैए व उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजिस्टर्ड) के चित्रकूट जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार त्रिपाठी ( देवरवा) ने आज अपने अवतरण दिवस पर कहा कि चित्रकूट जनपद के किसी भी पत्रकार साथी को अगर किसी विभाग के द्वारा या किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा परेशान किया जाता है प्रताड़ित किया जाता है उन पर फर्जी मुकदमे लगाए जाते हैं तो उन सभी साथियों का तन मन धन से पूर्ण सहयोग करेगे और उनका मुकदमा निशुल्क लड़ेंगे l
पत्रकारिता के साथ साथ वकालत करने वाले एडवोकेट अनिल कुमार त्रिपाठी (देवरवा) द्वारा दिए गए वक्तव्य की काफी प्रशंसा हो रही है और पत्रकार साथियों में उत्साह देखने को मिल रहा है कि कोई हमारी आवाज़ बुलन्द करने के लिए सामने तो आ गया है जो पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव व उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करेगा l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."