ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
कानपुरः यूपी के कानपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक लड़की ने सामाजिक मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। युवती के पिता ने प्रेमी के खिलाफ बेटी को बहला फुसला कर ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी।
शनिवार को घाटमपुर कोतवाली में थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा था। इसी बीच प्रेमिका पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि मैं बालिग हूं। मैंने अपने मर्जी से रिश्तेदार (चाचा) से शादी की है। कोई क्या कह रहा है, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है। युवती की बातें सुनकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले युवती के पिता किसान हैं। युवती ने बीते साल बीएससी की परीक्षा पास की है। उसका रतनपुर गांव निवासी दूर के रिश्तेदार (चाचा) आकाश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे शादी करना चाहते थे। लेकिन समाजिक बंधंनों की वजह से दोनों ही परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे। प्रेमी जोड़े ने समाजिक बंधनों को तोड़ते हुए, परिवार से बगावत कर दी। एक दिन मौका देखकर प्रेमी जोड़ा फरार हो गया।
पुलिस बना रही थी दबाव
प्रेमिका के पिता ने बीते दिनों आकाश के खिलाफ घाटमपुर कोतवाली में बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। पिता की शिकायत पर घाटमपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस प्रेमी के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों नहीं मिले। पुलिस परिजनों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया, तो प्रेमी जोड़े की लोकेशन हरियाणा की मिली। शनिवार को पुलिस हरियाणा जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच प्रेमी जोड़ा थाना दिवस में पुलिस के सामने पेश हो गया।
‘मैं बालिग हूं, मर्जी से की शादी’
प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि मैं बालिग हूं, और अपनी मर्जी से शादी की है। उसने पुलिस को आर्य समाज मंदिर में की गई शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया। उसने कहा कि आकाश मेरा दूर का रिश्तेदार है। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है, कोई क्या कह रहा है। मुझे अपनी जिंदगी अब आकाश के साथ ही गुजारनी है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक युवती के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। इसके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."