Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:26 am

कहाँ है रसीद… कुछ भी कहने से नहीं चूकने वाले अखिलेश यादव ने रचा नया स्वांग… आप भी कहेंगे कमाल है “राज” की “नीति” का

72 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊः समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने से बीते दिनों इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कूरियर से भी निमंत्रण पत्र उनके पास नहीं आया है। अगर आया है तो कई उसकी पर्ची दिखा दे। अब विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने पर्ची दिखा दी है। उन्होंने स्पीड पोस्ट की रसीद सोशल मीडिया पर साझा की है और बताया है कि 10 जनवरी को उन्हें निमंत्रण पत्र भेजा गया था।

आलोक कुमार वीएचपी के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा है कि उनको अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में भगवान् की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अभी नहीं मिला है। यादव ने यह भी कहा है कि अगर उनको निमंत्रण पत्र के डिस्पैच होने के नंबर इत्यादि मिल जाएं तो वह निमंत्रण को ढुंढवा लेंगे। अखिलेश यादव जी को स्पीड पोस्ट से 10 जनवरी को भेजे गए निमंत्रण और स्पीड पोस्ट रसीद की प्रतिलिपि नीचे दे रहे हैं।’

इससे पहले अखिलेश यादव ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिलने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें कूरियर से भी निमंत्रण नहीं मिला है। अगर भेजा गया है तो कोई उसकी रसीद दिखा दे। उन्होंने कहा था कि मीडिया के ही लोग ही मुझे कोरियर की रसीद दिखा दें। उन्होंने खुद को अपमानित किए जाने का भी आरोप लगाया। इससे पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि अखिलेश ने निमंत्रण पत्र लेकर आए आलोक कुमार को यह कहकर लौटा दिया था कि वह अजनबियों से निमंत्रण पत्र नहीं लेते।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."