Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

राम मंदिर पहुंचने वाले मेहमानों को दिया जाएगा खास गिफ्ट, आएंगे 11000 से ज्यादा वीआईपी

58 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। उद्घाटन की तैयारी अब अंतिम चरण में है। आने वाली 22 तारीख के मौके पर कई संत, महात्मा और जिन भक्तों ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया वे सभी अयोध्या पहुंचेंगे। न केवल 22 जनवरी को, बल्कि 12 जनवरी से ही मेहमानों का अयोध्या जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

राम नगरी में 11,000 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के स्वागत की तैयारी की जा रही है। 12 जनवरी से अयोध्या पहुंच रहे मेहमानों को सनातन सेवा न्यास की तरफ से राम जन्मभूमि से जुड़ा स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। प्रभु राम से जुड़ा यह स्मृति चिन्ह बेहद खास होगा।

इसको लेकर सनातन सेवा न्यास के संस्थापक और जगतगुरु भद्राचार्य के शिष्य शिव ओम मिश्रा बताते हैं कि अतिथि को सनातन धर्म में भगवान समझा जाता है, ऐसे में जितने भी मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे उनके लिए प्रभु राम से जुड़ा स्मृति चिन्ह तैयार करवाया जा रहा है, जो उनको तोहफे में दी जाएगी। यह तोहफा प्रभु राम से जुड़ा होगा यानी इसमें प्रसाद से लेकर प्रभु रामलला का स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।

मेहमानों को दिए जाने वाले तोहफे की झलक दिखाते हुए शिव ओम मिश्रा बताते हैं कि उन्हें दो बॉक्स दिए जाएंगे, जिसमें से एक में प्रसाद होगा। यह प्रसाद गिर गाय के घी से बना हुआ है, जिसमें बेसन का लड्ड् होगा। इसमें रामानंदी प्रथा के तहत लगाई जाने वाली भभूत भी होगी। 

जो दूसरा बॉक्स होगा उसमें प्रभु राम से जुड़ा सामान होगा। राम मंदिर के शिलान्यास के वक्त जो मिट्टी मंदिर के गर्भ गृह से निकाली गई थी, वह मिट्टी एक डिब्बी में रखकर दी जाएगी। इसके साथ ही सरयू का पानी भी पैक करके स्मृति चिन्ह में दिया जाएगा। एक ब्रास की थाली भी इस बॉक्स में मौजूद होगी। साथ ही राम मंदिर से जुड़ी स्मृति के तौर पर एक चांदी का सिक्का दिया जाएगा। 

इन दोनों बॉक्स को रखने के लिए एक जूट का बैग भी तैयार करवाया गया है, जिस पर राम मंदिर का इतिहास और उसके संघर्ष को दर्शाया गया है।

जलेसर से बनकर अयोध्या पहुंचा 2100 किलो का घंटा

अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पिछले कई महीनों से चल रही हैं। इसी बीच राम मंदिर में लगाए जाने के लिए 2100 किलोग्राम का घंटा उत्तरप्रदेश के जलेसर में बनकर तैयार किया गया, जिसको लेकर मंगलवार को अयोध्या के लिए शोभा यात्रा रवाना हुई थी जोकि बुधवार को अयोध्या पहुंच गई। राम मंदिर में प्रवेश द्वार पर ही यह घंटा लगाया जाएगा। इस घंटे से राम मंदिर की शोभा में चार चांद लग देगा। इससे निकलने वाले आवाज मीलो दूर तक लोगों को सुनाई देगी। इस घंटे को तैयार करने में करीब 25 लाख रुपए लगे है। इस घंटे का वजन 2100 किलो है। वहीं इस घंटे की ऊंचाई छह फुट और चौड़ाई पांच फुट है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़