Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

जाति प्रमाण पत्र के लिए मांगी घूस, विरोध करने पर मारपीट कर कराया चालान

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी देवरिया। कर्मचारियों की तानाशाहीव दबंगई तथा जनता को परेशान कर शोषण की बात आम हो गई है। गोलबंदी कर जनता को परेशान करना और मोटी रकम लेकर काम करने को लेकर राजस्व विभाग भाटपार रानी अब चर्चाओं में है।

दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को पुलिस भर्ती में फार्म भरने के लिए पूर्व से आवेदित पत्नी, भाई व बहन के तीन जाति प्रमाण पत्र के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिटन गोंड हल्का लेखपाल रामबाबू चौरसिया के पास गये थे। पीड़ित बिटन गोंड ने बताया कि – तहसील पहुंच कर हल्का लेखपाल रामबाबू चौरसिया से जब बार-बार दौड़ाने और सभी साक्ष्यों के बावजूद जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने का कारण पूछा तो, लेखपाल आग बबूला होकर कहा कि -जब तक दस हजार दोगे नहीं,तब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं करुंगा। तुम्हारी नेतागिरी से हम डरने वाले नहीं हैं।कहा सुनी हो रही थी कि लेखपाल रामबाबू चौरसिया और चैम्बर में पहले से मौजूद लेखपाल के शागिर्द लेखपाल संघ अध्यक्ष पीताम्बर शाही और कानूनगो अश्वनी श्रीवास्तव जातिगत अपशब्दों के साथ गाली देते हुए धक्का दे दिए। विरोध करने पर लेखपाल व उसके शागिर्द ने पिटाई कर दी और गोलबंदी कर, उपजिलाधिकारी पर दबाव बना कर उल्टा पीड़ित को ही धारा 151 में चालान करा दिया। पीड़ित अब न्याय की गुहार लगा रहा है।

बिटन गोंड ने तहसील प्रशासन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि -अब मेड़रिए खेत चरता, रक्षा के करी? बिटन ने कहा कि-तहसील प्रशासन के नाकों तले व सरपरस्ती में जनता का शोषण व उत्पीड़न हो रहा है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़