Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम लगा दी आग.. गंभीरावस्था में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही छात्रा, वजह चौंकाने वाली है

47 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

यूपी के अयोध्या में स्कूल जाते समय 17 साल की छात्रा को उसके दूर के रिश्तेदार ने आग लगा दी। जिससे छात्रा बुरी तरह जल गई। फिलहाल छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह 11वीं में पढ़ती है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी उसके पड़ोस में ही रहता है। डॉक्टर्स का कहना है कि छात्रा का चेहरा, सीना और हाथ जल गया है। घटना के बाद बुधवार को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने कहा कि एनकाउंटर में आरोपी लड़के के पैर में गोली लगी है। वह पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कुछ महीने से लड़की को परेशान कर रहा था।वह लड़की से दोस्ती करना चाहता था। लड़की ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने साजिश रची और लड़की को जलाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह लड़की अपने स्कूल से लगभग 300 मीटर दूर थी। तभी आरोपी पीछे से उसके पास आया और केरोसिन से भरी प्लास्टिक की बोतल उस पर फेंककर आग लगा दी। लड़की चिल्लाई और पास के पानी के गड्ढे में कूद गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

मामले में अयोध्या के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर ने कहा, “वह लगभग 15 प्रतिशत जल गई है।” सोनकर ने आगे बताया कि घटना के दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने आरोपी के लोकेशन का पता लगाकर उसके पास पहुंचे तो उसने उन पर गोलियां चला दीं और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गई देशी पिस्तौल उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है।

लड़की अपनी मां और छोटी बहन के साथ अयोध्या में रहती है। पुलिस ने कहा कि उसके पिता और बड़ा भाई दूसरे राज्य में काम करते हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रावई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़