चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कड़कड़ाती ठंड से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है। उत्तर प्रदेश भी घने कोहरे, गलन और ठंड से हैरान है। इसी बीच IMD ने अपना साप्ताहिक पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी भी की है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए यूपी में कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
27 दिसंबर को 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं 27 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट दिया गया है। इसी तरह 1 जनवरी तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी हैं।
यूपी में बरसेंगे बादल
ठंड से ठिठुरते यूपी की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है।
29 दिसंबर से पुनः पुरवा का प्रभाव आने से तापमान में आने वाली गिरावट थम जाएगी और कोहरे के घनत्व में कमी आने की संभावना है। वहीं 1 जनवरी को प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बूंदा बांदी के साथ हल्की बारिश होने की परिस्थितियां भी बन रही हैं। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही 23 दिसंबर की सुबह से प्रदेश में कहीं-कहीं घने से अत्यधिक घने कोहरे का दौर आरंभ हो गया था।
अनुकूल परिस्थितियों के फलस्वरुप इसके क्षेत्रफल एवं घनत्व में उत्तरोत्तर वृद्धि होती चली गई। जिसके कारण मंगलवार की सुबह को कानपुर, आगरा और प्रयागराज में न्यूनतम दृश्यता शून्य हो गई थी। वाराणसी में यह महज 10 मीटर, फुर्सतगंज, उरई, शाहजहांपुर और फतेहगढ़ में 20 मीटर, झाँसी में 40 मीटर, लखनऊ, हरदोई, अलीगढ़ व हमीरपुर में 50 मीटर हो गई थी। जबकि मेरठ, बांदा और बाराबंकी में 100 मीटर, इटावा में 150 मीटर, बरेली व बलिया में 200 मीटर तक सीमित रही थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."