Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों का गजब अंदाज में प्रवेश… एक ने तो कमाल ही कर दिया…पढिए पूरी खबर को

52 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर : राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत बुधवार को हुई। इस दौरान पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले कई विधायक अपने अनूठे अंदाज के कारण सुर्खियों में रहे। 

बीकानेर पूर्व के विधायक जेठानंद व्यास बाइक चलाकर विधानसभा पहुंचे। वही भरतपुर की बयाना महिला विधायक रितु बनावत ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा में पहुंची। 

इसी बीच लगातार सुर्खियों में रहने वाले हवामहल विधानसभा सीट के बीजेपी के विधायक बालमुकुंदाचार्य अपने अनूठे अंदाज में विधानसभा में एंट्री की। उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई चकित रह गया। 

विधायक बालमुकुंद आचार्य जब विधानसभा पहुंचे तो उनके हाथों में ‘गदा’ थी। उनका यह अनूठा अंदाज देखकर काफी चर्चा हुई।

विधायक के हाथों में ‘गदा’ देखकर लोग हैरान हो गए

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में सभी नवनिर्वाचित विधायक अपने-अपने अंदाज से विधानसभा पहुंचे। इसको लेकर पूरे दिन काफी चर्चा होती रही। 

इस बीच राजधानी जयपुर की विद्यानगर सीट के विधायक बाल मुकुंदाचार्य जैसे ही विधानसभा पहुंचे तो, सब हैरान हो गए। इस दौरान विधानसभा के प्रवेश मुख्य द्वार पर उनके समर्थकों ने उन्हें ‘गदा’ सौंप दी। इसके बाद विधायक ने भी अपने हाथों में ‘गदा’ को धारण कर लिया। हालांकि उन्होंने बाद में इसे वापस लौटा दिया। लेकिन विधायक का यह अंदाज लोगों में काफी चर्चा में रहा। बता दे की विधायक बाल मुकुंद आचार्य अपने तेज तर्रार तेवरों के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं।

तेवरों के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं बाल मुकुंद आचार्य

विद्यानगर विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित बीजेपी के विधायक बालमुकुंदाचार्य लगातार सुर्खियों में हैं। इससे पहले चुनाव जीतते ही विधायक एक्शन मोड में दिखाई दिए। जहां उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में नॉनवेज की दुकानों को लेकर अधिकारियों और दुकान मालिकों को जमकर लताड़ लगाई। इसको लेकर सोशल मीडिया में उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

इसी तरह बीते दिनों रिपोर्ट दर्ज करवाने के मामले को लेकर विधायक एक थाना अधिकारी से भी भिड़ते हुए नजर आए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़