आनंद शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर : जयपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा किया। 24 नवंबर की सुबह 7 बजे जयपुर कमिश्नरेट की कालवाड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि चंपापुर गांव के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अधजली लाश पड़ी हुई है।
कालवाड़ थाना प्रभारी धर्म सिंह सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। महिला की लाश कमर के ऊपर से काफी जली हुई थी और कमर से नीचे के हिस्से को आवारा कुत्तों द्वारा नोच खाया था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि यह लाश किसी महिला की हो सकती है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने अलग अलग टीमों का गठन करके सबको अलग अलग टास्क दिया गया।
ग्रामीणों से पूछताछ में मिला पहला क्लू
पुलिस की टीम ने चंपापुर गांव के कई लोगों से घटना के बारे में बातचीत की। एक युवक ने बताया कि देर रात को उसने दूर से आग जलती हुई दिखाई दी। एक युवक आग के पास खड़ा था। थोड़ी ही दूर सड़क पर एक स्कूटी खड़ी थी जिस पर हेलमेट टंगा हुआ था। पुलिस को पहला क्लु यहीं से मिला। पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों से सीसीटीवी फुटेज जुटाने शुरू कर दिए। जयपुर शहर से कालवाड़ जाने वाले रास्ते के सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखे गए। फुटेज में स्कूटी के मूवमेंट को पुलिस ने ट्रेस कर लिया।
चांदपोल बाजार से कालवाड़ तक दिखी स्कूटी
सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को इतना पता चल गया कि मृतक महिला चांदपोल इलाके के आसपास की रहने वाली है। इसके बाद पुलिस ने परकोटे इलाके में घर घर सर्वे शुरू कर दिया। लोगों से महिला के गायब होने के रिकॉर्ड भी खंगाले गए। पिछले दो महीनों में महिलाओं की गुमशुदगी के दर्जनों केस देखे और गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले घरों तक पहुंचकर तस्दीक की जाने लगी। इसी दौरान कोतवाली थाने में मुस्कान शर्मा की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले मनीष शर्मा के घर पुलिस की टीम पहुंची। मनीष नने 29 नवंबर को मुस्कान की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसकी पत्नी 23 नवंबर की रात से लापता है।
डीएनए टेस्ट से हुई महिला की शिनाख्त
मनीष शर्मा से हुई पूछताछ के दौरान पुलिस को शक हुआ लेकिन मनीष ने ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि उसने कोई अपराध किया हो। संदेह होने पर पुलिस ने मुस्कान के माता पिता का डीएनए सैंपल लिया। उधर मृतक महिला का भी डीएनए टेस्ट कराया गया। डीएनए जांच के दौरान पता चल गया कि मृतक महिला मुस्कान शर्मा ही थी। मृतका की शिनाख्त होने के बाद पुलिस का काम थोड़ा आसान हो गया। अब पुलिस को यह पता लगाना था कि हत्यारा कौन है।
सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी से खुला राज
झोटवाड़ा एसीपी सुरेंद्र राणावत ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने मनीष शर्मा के घर से लेकर चांदपोल तक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इस दौरान स्कूटी की फुटेज दिखाई दी और एक शख्स हेलमेट लगाए हुए स्कूटी चलाता दिखाई दिया। स्कूटी पर चालक के पैरों के बीच एक बोरा रखा हुआ नजर आया। जांच में पता चला कि मनीष के पास भी स्कूटी थी जो सीसीटीवी फुटेज से मिलती जुलती दिखाई दे रही थी। पुलिस ने मनीष शर्मा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मुस्कान की हत्या करना और लाश को सुनसान स्थान पर ले जाकर जलाना स्वीकार किया।
मनीष के चरित्र पर शक करती थी मुस्कान, झगड़े से परेशान होकर मार डाला
मुस्कान शर्मा का हत्यारा उसका पति मनीष शर्मा ही निकला। पूछताछ में मनीष शर्मा ने बताया कि मुस्कान मनीष पर शक करती थी कि उसका किसी और महिला के साथ संबंध है। इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। दीपावली के आसपास मुस्कान ने मनीष के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों की काउंसलिंग की गई थी। इसके बाद भी दोनों में झगड़ा होता था। इस पर मनीष ने मुस्कान की हत्या करने की प्लानिंग की। 23 नवंबर की रात को उसने रस्सी से गला घोंट कर मुस्कान की हत्या कर दी। बाद में लाश को बोरे में भरकर स्कूटी से जयपुर शहर से बाहर सुनसान स्थान पर ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस से बचने के लिए उसने पूरे रास्ते हेलमेट पहने रखा। पांच दिन बाद गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके लेकिन पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."