Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 9:42 am

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा जनपद स्तरीय किसान मेला

80 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया,  जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि स्व० चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी०) के जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2023 को किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शन एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन भारत भारती इण्टर कालेज, भरथुआ, देवरिया के प्रांगण में किया जाना है, जिसमें कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम एवं विकास गोष्ठी में सहभागिता सुनिश्चित की जानी है।

उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त तिथि को समय पूर्वाह्न 10 बजे से स्वयं उपस्थित होंगे तथा अपने- अपने विभाग से पुरस्कृत होने वाले कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए अपने विभाग से सम्बन्धित एक प्रदर्शनी / स्टॉल भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं