चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
संभल। सदर तहसील में तैनात कानूनगो को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने बाज जैसा झपट्टा मारकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लेने के बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई।
जानकारी के बाद तहसील में तैनात अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई और वह मामले को लेकर चर्चा करने लगे। कुछ कानूनगो को लेकर गई टीम की जानकारी करने में जुट गए, मगर उन्हें कुछ पता नहीं लग सका।
यह है पूरा मामला
बुधवार को नगर के मुरादाबाद मार्ग पर स्थित नई तहसील परिसर में अन्य दिनों की तरह चहलकदमी थी। इसी बीच नई तहसील परिसर के प्रथम तल पर अचानक से खलबली मच गई। सभी उसी तल की ओर जा रहे थे।
कुछ ही देर में पता चला कि वहां प्रथम तल पर बने एक कक्ष से तहसील में सिरसी क्षेत्र पर तैनात कानूनगो वीरेंद्र सिंह को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद टीम उन्हें हिरासत में कर अपने साथ ले गई।
किसान ने दी शिकायत
जानकारी के बाद पता चला कि क्षेत्र के गांव बटऊा निवासी किसान बृजेश कुमार के ठिया बंदी की फाइल उनके पास थी, जो कि काफी समय से लंबित थी। इस मामले में कानूनगो द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की गई थी। टीम द्वारा कानूनगो को हिरासत में कर लेने जाने के बाद तहसील परिसर में कुछ देर के लिए सन्नाटा सा पसर गया था।
बाद में साथी कर्मचारियों ने कोतवाली जाकर एंटी करप्शन टीम और उनके द्वारा हिरासत में लिए गए कानूनगो के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया, लेकिन वहां थाने में कुछ पता नहीं लग सका। सभी उनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."