रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद पूर्व मंत्री अरमजीत सिंह भगत निशाने पर आ गए हैं। चुनाव के रिजल्ट आने के बाद छत्तीसगढ़ में मूंछ पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी लगातार हमले कर रही है।
अमरजीत भगत ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मूंछ को तुरंत कटवाना जरूरी है क्या? अपनी फसल है जब चाहेंगे तब कटवा लेंगे।
बीजेपी नेता और समर्थक लगातार मूंछ वाले बयान पर लगातार अमरजीत सिंह से सवाल कर रहे हैं कि आखिर मूंछ कब मुंडवाएंगे। पूर्व मंत्री और विधायक केदार कश्यप ने कहा कि मैं अमरजीत भगत को तिरूपति ले जाने के लिए तैयार हूं।
सच्चे आदिवासी हैं तो तो मूंछ मुड़वाना चाहिए
केदार कश्यप ने कहा कि अगर अमरजीत भगत सच्चे आदिवासी हैं तो उन्हें अपनी मूंछ मुड़वाना चाहिए। मैं उन्हें तिरूपति भी ले जाने के लिए तैयार हूं। बता दें कि अमरजीत को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया में लगातार हमले कर रही है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी काफी सक्रिय है।
अमरजीत भगत ने दी प्रतिक्रिया
मूंछ मुड़वाने के सवाल पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भविष्य में इसके बारे में सोचा जाएगा। उन्होंने कहा कि संवाद के दौरान ऐसी बातें कही जाती हैं। मैं अपने बयान पर कयाम हूं। अपनी फसल है जब चाहेंगे कटवा लेंगे, तुरंत कटवाना तो जरूरी नहीं है। अमरजीत भगत ने कहा कि जब मूंछ कटाएंगे तो सभी को बताएंगे।
दरअसल, पूरा मामला अमरजीत भगत के बयान को लेकर है। विधानसभा चुनाव से पहले अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो मैं मूंछ मुड़वा लूंगा।
इस बयान के बाद अब सियासत तेज हो गई है क्योंकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस के खाते में केवल 35 सीटें आई हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."