Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पीलिया हो जाने का श्राप और ठीक होने का तरीका आखिर किसको सुझा रहे हैं राजभर? पूरी खबर पढें

68 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे शंकर भगवान के पुजारी हैं और उनकी पार्टी के झंडे का रंग पीला है, अगर उन्होंने श्राप दे दिया तो उन्हें पीलिया हो जाएगी और तब तक ठीक नहीं होगी, जब तक वह झंडा नहीं पकड़ेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ आए तो सबसे ज्यादा अगर किसी को तकलीफ है तो वह समाजवादी पार्टी को है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी कान खोल कर सुन लो, तूने हम लोगों का हिस्सा लूटा है, अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना, नहीं तो यह ओमप्रकाश राजभर शंकर भगवान का पुजारी है, हमारे झंडे का रंग पीला है, मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगी, तब तक नहीं ठीक होगा, जब तक झंडा नहीं पकड़ोगे।

हरदोई के जीआईसी मैदान पर गुरुवार को सुभासपा की ओर से महाराज सल्हिय सिंह अर्कवंशी के स्मृति दिवस पर वंचित, शोषित जागरण महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़