Explore

Search

November 2, 2024 4:11 am

…साहब मुझे मेरी माँ से बचाओ.. अचानक आई लडकी ने जब एसपी से लगाई गुहार तो पढिए फिर क्या हुआ?

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर (Gorakhpur News) के आसरा आवास की रहने वाली एक युवती ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में पहुंचकर खुद को बचाने की गुहार लगाई। उसने कहा, साहब मुझे मेरी मां और उसकी सहेली से बचाइए। दोनों ने मुझे बेच दिया है। मैं किसी तरह हरियाणा से अपनी जान बचाकर यहां आई हूं।

बुधवार को दोपहर बाद पुलिस कार्यालय में पहुंची एक युवती ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि, मैं हरियाणा से भाग कर गोरखपुर पहुंची हूं। मेरी मां और उसकी सहेली ने 4 लाख रुपए में एक युवक के हाथों मुझे बेच दिया है। वहां ले जाकर युवक ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और गलत काम करने का दबाव बनाने लगा। किसी तरह मैं आरोपियों के चंगुल से बचकर गोरखपुर आई हूं। कृपया मुझे उन आरोपियों, मेरी मां और उसकी सहेली से बचाए। 

चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेशरा आसरा आवास में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे पुलिस अधिकारी से बताया कि बगल में रहने वाली महिला गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी हरियाणा में कराती है। मेरी 6 बहनों में से दो की शादी हो चुकी है। कुछ दिन पहले 4 लाख रुपए में मां ने सहेली के कहने पर उसकी भी शादी हरियाणा में एक युवक से करा दी थी। लेकिन वहां जाने के बाद मुझे पता चला कि मुझे बेचा गया है, जहां जबरन मुझे धंधे में उतारने की कोशिश की गई। किसी तरह मैं उनके चंगुल से अपनी जान बचाकर वापस आई हूं। पुलिस अधिकारी ने उसकी बात सुनते हुए संबंधित थाने को निर्देश जारी किए हैं कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए।

15 दिन पहले भी 22 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला पकड़ा गया था। इसमें राहगीरों की मदद से एक युवती को आरोपियों के चंगुल से बचाया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। आरोपी उसे जबरन अपने साथ बरेली ले जा रहे थे। इस मामले में भी उक्त लड़की को बेचे जाने की बात सामने आई थी। जिसमें उसकी सहेली और उसके एक मित्र ने ही उसे नौकरी लगाने के नाम पर बरेली के एक युवक के हाथों 63 हजार रुपए में बेचा गया था। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, पकड़े गए आरोपीयों द्वारा मुख्य आरोपी प्रियंका और उसके साथी सूरज का नाम लिया था पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि ऐसे सभी मामलों की जांच की जा रही है जो शादी विवाह के नाम पर लड़कियों को बेचने का धंधा चला रहे हैं।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं