अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज: प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पत्नियां शाइस्ता और जैनब भी कम नहीं थीं। अपने माफिया पतियों के जेल जाने के बाद शाइस्ता और जैनब ही उनके काले कारोबार को आगे बढ़ा रही थीं। जिससे संबधित कई सबूत पुलिस को जांच में मिले हैं। जिससे यह साफ हुआ कि शाइस्ता और जैनब भी उनके काले कारनामों में पूरी तरह से भागीदार थीं। माफियाओं के जेल जाने के बाद उनकी यह पत्नियां अवैध वसूली, जमीन कब्जा और फर्जी जमीन रजस्ट्री के कारोबार को आगे लेकर जा रही थीं। इन कामों में अतीक और अपशरफ के गुर्गे लेडी माफियाओं के साथ हुआ करते थे। हांलाकि माफियाओं की मौत के बाद जब इनकी पत्नियों राजपफाश हुए तो पुलिस ने इनपर भी ताबड़ततोड़ कार्रवाई की, और अभी तक में माफियाओं की पत्नियों के सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को चोट पहुंचाई है।
जैनब के घर से मिले वसूली के सबूत
रविवार को पुलिस द्वारा अशरफ की पत्नी जैनब के घर की कुर्की की गई। इस दौरान पुलिस घर में रखे सारे सामान को थाने भेजवा दिया गया। वहीं जांच पड़ताल में पुलिस को जैनब के घर से एक ऐसा सबूत मिला जिससे स्पष्ट हो रहा था कि अशरफ के जेल जाने के बाद अवैध वसूली का काम जैनब संभालने लगी थी। पुलिस को जैनब के घर से मिले कागज में रूपयों की वसूली का लेखाजोखा है। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी मामलों की गहनता से जांच की जा रही है।
फरार चल रही हैं माफियाओं की पत्नियां
कुख्यात माफिया अतीक और अशरफ की मौत के बाद जब इनकी पत्नियों के कारनामें पर से पर्दा उठा तो पुलिस ने इनकी भी तलाश शुरू की। हांलाकि पतियों के मौत के बाद से ही दोनों लेडी माफिया शाइस्ता और जैनब फरार चल रही हैं। पुलिस द्वारा इनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। वहीं दूसरी तरफ पुलिस माफियाओं के साथ इनकी पत्नियों की सैकड़ों करोड़ की संपत्तियों को चोट पहुंचा चुकी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."