अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी। पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह में कामचोर और लापरवाह पटवारी के चलते ग्राम पंचायत गोडाडीह के दर्जनों किसान विगत कई दिनों से परेशान हैं।
किसानों का आरोप है कि ग्राम पंचायत गोडाडीह के हल्का पटवारी द्वारा गिरदावरी करने की ऐवज में एक एक हजार हर किसान से मांगने की बात सामने आ रही हैं।
ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के किसान मदनलाल, नीलकंठ, महेश्वर,मनोज, हृदय लाल, अंजोर, चंदन, लछ्छी, सुरज, लक्ष्मण सहित किसानों ने सामूहिक रूप से बताया कि उनके ग्राम पंचायत के हल्का पटवारी हेमंत पैगोर बहुत ही रिश्वतखोर और कामचोर है, जो अभी तक ग्राम पंचायत के दर्जनों किसानों का गिरदावरी कार्य नहीं किए हैं, साथ ही इस कार्य को करने के ऐवज में हर किसान से एक ₹1000 की खुली मांग कर रहे हैं।
किसानों ने यह भी बताया कि मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारियों के इस पटवारी को संरक्षण मिलने की वजह से किसानों से अभद्रता और खुलेआम कमीशन खोरी की बात करते हैं। ऐसे पटवारी के चक्कर में आज मस्तूरी क्षेत्र के कई किसान परेशान है, जिसकी वजह से आज धान मंडी में किसान अपना धान भी नहीं बेच पा रहे हैं।
वही इस मामले में जब पटवारी हेमंत पैगोर से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि किसानों की गिरदावरी कर उन्होंने पचपेड़ी तहसीलदार अप्रतिम पांडे को सौंप दिए हैं, तहसीलदार के वजह से गिरदावरी कार्य रुका हुआ है इसका जवाबदार वह स्वयं नहीं है।
वही पचपेड़ी तहसीलदार अप्रतिम पांडे ने कहा कि पटवारी हेमंत पैगोर के द्वारा ग्राम पंचायत गोडाडीह के किसी भी प्रकार की गिरदावरी संबंधित फाइल नहीं सौंप गई है, हमने खुद सभी हल्का पटवारी को कुछ दिन पहले ही जितने भी गिरधावरी वाले कार्य हैं उनको पूर्ण कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."